माहवारी स्वच्छता दिवस पर किशोरियों को किया गया जागरूक

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
मानवाधिकारों पर काम करने वाली संस्था ब्रेक थ्रू की अनूठी पहल
प्राचीन भ्रांतियों को तोड़ने पर खासा बल
पीरियड्स फ्रेंडली, वर्ल्ड पीरियड फ्रेंडली थीम के तहत मनाया गया मासिक धर्म स्वच्छता दिवस
गाजीपुर (उप्र)।मानवाधिकारों पर काम करने वाली संस्था ब्रेकथ्रू के तत्वाधान में मरदह तथा सदर ब्लाक के आधा दर्जनों गांवों में अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ ही मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 2024 का थीम *पीरियड्स फ्रेंडली, वर्ल्ड पीरियड फ्रेंडली* के बारे में जानकारी दी गई। बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य माहवारी से जुड़ी शर्म व भ्रांतियां को दूर कर के सही जानकारी देना है। महिलाओं और किशोरियों को विस्तृत जानकारी देना, किशोरियों एवं महिलाओं को एकजुट करना है।महावारी के समय किशोरियों के शरीर में थकान होना, शरीर का ढीला होना, काम में मन न लगना आदि जैसी परेशानियां महसूस होती है।बताया गया कि हमें अपने घर से ही माहवारी से संबंधित बातों की चर्चा करनी चाहिए। समाज में माहवारी की बातें अब हमें चुप्पी तोड़ खुलकर करनी चाहिए। महावारी महिलाओं में होने वाली एक समान शारीरिक प्रक्रिया है। जिसके बारे में सभी को जानकारी होना जरूरी है।
इस अवसर पर किशोरियों को साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को लिए कहा गया, 28 मई को ही माहवारी दिवस क्यों मनाया जाता है इस पर भी चर्चा करते हुए महावारी के दौरान प्राचीन काल से जो भ्रांतिया चली आ रही है उसे परंपरा को कैसे तोड़ना है इस पर भी संवाद किया गया।
इस दौरान खुशी दीलिया, बंजारीपुर,बौरी, टिसौरी सहित आधा दर्जन गांवों में माहवारी दिवस पर किशोरियों ने पोस्टर,
रंगोली के माध्यम से महामारी दिवस मनाते हुए महामारी दिवस की होने वाली समस्या उन समस्याओं से निपटने के गुण भी उन्होंने सीखे।
इस इस अवसर पर जिला समन्वयक नंदिनी,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विमलेश, उजमा, परवीन, सामुदायिक विकास कर्ता सरिता, अरशद ,पवन नसरीन व प्रशिक्षिका आशा कुशवाहा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।