सेंट्रल बार एसोसिएशन का शपथग्रहण सम्पन्न

सेंट्रल बार एसोसिएशन का शपथग्रहण सम्पन्न

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय 

अधिवक्ता सभागार के लिए अध्यक्ष ने 20 लाख रुपए की रखी मांग 

कासिमाबाद (गाजीपुर)।सेंट्रल बार एसोसिएशन कासिमाबाद का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को तहसील परिसर में संपन्न हुआ। नव निर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष सुभाष चंद्र तिवारी, सचिव जयप्रकाश सिंह यादव, उपाध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गौतम व कनिष्ठ सचिव अमित कुमार को मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने  शपथ दिलाई।

अपने संबोधन में आमंत्रित अतिथियों, अधिवक्ताओं एवं उपस्थिति जन समुदाय का अभिवादन करते हुए 
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुभाष चंद्र तिवारी ने मुख्य अतिथि से अधिवक्ताओं के सभागार के लिए 20 लाख रुपये व अन्य मांग किया। जिसके प्रतिउत्तर में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद 
नीरज शेखर ने अधिवक्ताओं के सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। अधिवक्ताओं के पेशे संघर्ष को बताते हुए उन्होंने कहा कि दोनों सदनों में आपकी उपस्थिति क्षमताओं को लेकर हम सबको गर्व की अनुभूति होती है।कहा कि अगर अधिवक्ता एक रहे तो अपनी आवाज उठा सकते हैं। अधिवक्ताओं को आयुष्मान योजना से जोड़ने के लिए बात करूंगा। अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि गरीबों के प्रति सहानुभूति रखें।


विशिष्ट अतिथि डा सानंद सिंह ने भी अधिवक्ताओं से वादकारियों के हित का ध्यान रखते हुए अनावश्यक हड़ताल न करने का आग्रह किया।
तहसीलदार जया सिंह ने कहां कि तहसील भवन न होने से काम करने में कठिनाई होती है।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनुराग यादव, कौशल चौरसिया, तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी, श्रवण कुमार राय, योगेंद्र यादव, अनिल राय, ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता, संतोष कुमार, पूर्व जिला मंत्री धर्मेंद्र राय, अनुराग सिंह, जितेंद्र राय,अमित सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे।

अध्यक्षता पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह जब कि सफल संचालन  अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।