क्षतिग्रस्त सड़क के जीर्णोद्धार के लिए राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने दिया शिकायती प्रार्थना पत्र

क्षतिग्रस्त सड़क के जीर्णोद्धार के लिए राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने दिया शिकायती प्रार्थना पत्र

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

कासिमाबाद(गाजीपुर)। जनसमस्याओं के त्वरित निदान हेतु कासिमाबाद तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर युवा समाजसेवी व राजपूत करणी सेना गाजीपुर के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश वेदू ने अपने निकट सहयोगी धर्मेंद्र सिंह के साथ प्रभारी अधिकारी तहसील दिवस के नाम उपजिलाधिकारी भारत भार्गव को ग्राम सभा खजुहां शर्मा मोड़ से खजुहां हरिजन बस्ती तक क्षतिग्रस्त सड़क के जीर्णोद्धार के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा । उन्होंने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम खजुहां शर्मा मोड़ से राजभर बस्ती तक सड़क पूर्व समय में पिच रोड़ थी लेकिन निर्माणधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कार्य हेतु मिट्टी ले जाने वाले वाहनों के ओवर लोडिंग की वजह से मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे आवागमन में काफी असुविधा होती है इसलिए सड़क को तत्काल मरम्मत कराया जाए ताकि आवागमन सुचारू रूप से सुविधाजनक हो सके।