होली के दिन सताएंगी धूप, और चढ़ेगा पारा

होली के दिन सताएंगी धूप, और चढ़ेगा पारा

रिपोर्ट -- प्रेम शंकर पाण्डेय 

 मौसम विभाग का पूर्वानुमान

*लखनऊ* उत्तर प्रदेश के मौसम में पिछले सप्ताह बहुत उतार चढाव दिखाई दिए, कभी धूप तेज हुई, कभी बारिश, कभी तेज हवाएं चली तो कभी बारिश ने परेशान किया, अब एक बार फिर मौसम के करवट लेने एक संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगेल 48 घंटों के दौरान मौसम साफ रहेगा तेज धूप निकलेगी, यानि होली के दिन लोगों को गर्मी का अहसास होगा।

30 किलोमीटर प्रति घंटे की क्ष्क्षरफ़्तार से चल सकती हैं हवाएं

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ से जारी क्षदैनिक मौसम रिपोर्ट के मुताबिक आज रात एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय क्षहोने वाला है जिसका प्रभाव पहाड़ी क्षेत्रों में दिखाई देगा हालाँकि मैदानी क्षेत्र भी इससे थोड़े बहुर प्रभावित होंगे, इसके कारण उत्तर प्रदेश में 20 क्ष्क्षक्षसे 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं लेकिन अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा और तापमान बढेगा और धूप खिली रहेगी।

होली पर सताएगी गर्मी, पारा 2 डिग्री तक बढ़ने के आसार

क्षआईएमडी ने कहा है कि कल रविवार को तापमान में 2 डिग्री तक क्षकी वृद्धि संभव है, 25 मार्च को धूप के बहुत तेज होने के आसार हैं, मौसम केंद्र ने संभावना जताई है कि आज राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है वहीं कानपुर, बाराबंकी,वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर बलिया सहित आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है ।