कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी ने नए कानूनों से कराया परिचित

कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी ने नए कानूनों से कराया परिचित

रिपोर्ट -- प्रेम शंकर पाण्डेय 

कासिमाबाद (गाजीपुर)। कोतवाली प्रभारी रामसजन  नागर की अध्यक्षता में 1जुलाई से लागू हो रहें नए कानूनों के सम्बन्ध में जन-जागरूकता बैठक को संबोधित किया। 
अपने संबोधन में तीनों नए कानूनों(भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा 2023एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023)में वर्णित प्रावधानों से अवगत कराया।कहा कि नया कानून जनहित में लाया गया है जिसमें नया कानून दण्ड संहिता से न्याय संहिता की दिशा में बढ़ता हुआ जनकल्याणकारी कदम है । वास्तव में अब अंग्रेजी हुकूमत कानून अब समय के साथ समाप्त हो गया है। आम जन अब डिजिटल सामग्री का प्रयोग करेंगे वही यह त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
नए कानून के द्वारा अपराधियों को त्वरित सजा दिलाने के साथ ही न्याय दिलाने में मदद मिलेगी। अब राजद्रोह कानून को समाप्त कर देशद्रोह कानून को शामिल किया गया है जिसमें देश की एकता अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देने या ऐसे कृत्य को अंजाम देने पर  उक्त कानून को प्रभावी होने की बात भी बताया।

महिलाओं के खिलाफ़ घरेलू हिंसा तथा उत्पीड़न पर सख्ती से कानून का पालन करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि छोटी मोटी घटनाओं के लिए अब लोगों को थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा तथा ऑनलाइन एफआईआर दर्ज़ करते हुए डिजिटल हस्ताक्षर युक्त प्रपत्रों का प्रयोग करने की अपील किया।
उपस्थिति लोगों से इसके प्रचार प्रसार के सम्बन्ध में विमर्श करते हुए शंकाओं का समाधान भी किया गया। इसके साथ ही नए कानूनों के सम्बन्ध में तैयार किए गए पम्पलेटो का वितरण भी हुआ। अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर चौकी प्रभारी बहादुरगंज आशुतोष शुक्ला,अतिरिक्त निरीक्षक रविप्रकाश, रविन्द्र यादव, लाल परीखा चौहान, जितेन्द्र सरोज, अनिल, मिन्हाज भाई, कंचन गिरी, कमला बिंद, जफर अकील, संतोष जयसवाल, जवाहिर राम,परवेज आलम,अनिल राजभर, कौशल किशोर राय,मनोरमा देवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।