बल, बुद्धि, ज्ञान के सागर भगवान महावीर जी महाराज का मना जन्मोत्सव

रिपोर्ट -- प्रेम शंकर पाण्डेय
महावीर घाट एवं संगत राघव कुटी बहादुरगंज में "आना पवन कुमार हमारे हरिकीर्तन में" सुमधुर भजन की ... की गई प्रस्तुति.....
************************
कासिमाबाद(गाजीपुर) उप्र
बल बुद्धि और ज्ञान के सागर तथा कलि काल के अजर ... अमर देवता श्री हनुमान जी महाराज का क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में धूम धाम से मनाया गया ।
गांव पाली स्थित हनुमान जी के मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ आरती प्रसारण वितरण किया गया।
इसी क्रम में बहादुरगंज नगर पंचायत के महावीर घाट एवं राघव संघत कुटी पुरानी गंज में प्रातः 6.बजे से हनुमान भक्तों द्वारा श्री सुंदर काण्ड का संगीत मय पाठ श्री हनुमान जी के महा मंत्र से प्रारंभ हुआ तथा संगीतमय 108 बार श्री हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात क्षेत्रीय भजन गायकों द्वारा *सोहर तथा वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रासियो रे प्रभु मन बसियो रे* एवं *आना पवन कुमार हमारे हरि कीर्तन में* मधुर भजन प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दाऊ वर्नवाल रामाश्रय मद्धेशिया, पवन मद्धेशिया, श्रवण वर्मा, गोलू वर्मा,राजेश पाण्डेय, पुजारी,विनोद गुप्ता, प्रेम शंकर पाण्डेय,सनोजक,-रमेश राय, वीरेन्द खरवार, पवन गुप्ता, दीनदयल कुशवाहा, केदार पाण्डेय, राहुल राय, मनोज राय, योगेंद्र राय सुरेश राय,और मुख्य कार्यवाहक दिनेश रायतीर्थ राज राय, आनंद राय, मयंक राय, कृष्णा नन्द राय समेत लगभग हजारों भक्त गण और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं । अंत में आरती व प्रसाद वितरण के पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया।