संगीत सरिता म्यूजिक सेंटर के आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंत्र मुग्ध हुए श्रोता

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
मुजफ्फरनगर (उप्र.)।संगीत के विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जगाने एवं मंच के शिष्टाचार से उन्हें अवगत कराने व अभिभावकों एवं सुधि श्रोताओं द्वारा प्रतिभागियों का मूल्यांकन करने के दृष्टिकोण से गांधी काॅलोनी स्थित ‘‘संगीत सरिता म्यूजिक सेंटर’’ के तत्वाधान में गांधी कालोनी स्थित प्रिंस पैलेस में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री संजीव शर्मा, श्री राकेश कुमार राठी, डाॅ0 शिवानी लाल, श्री सुनील पंवार तथा सेंटर के निदेशक दिलीप कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से माँ शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया। इसके पश्चात गायन की विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी संगीत साधना का परिचय देते हुए कार्यक्रम को नए आयाम दिए। कार्यक्रम में पारूल गर्ग, बिमला देवी, प्रणवी मित्तल, आरती पाल, नीलम त्यागी, प्रियंका गर्ग, सुगंधा, प्रियंका, काजल, मुस्कान, ममता सिंह ने अपनी मनोरंजक प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा श्रीश गर्ग, अमर धीमान, विकास, सौरभ मित्तल, महेश जिंदल, जय कुमार, अमित शर्मा, राजीव सिंघल, परमिन्दर सिंह, मोहित सिरोही, संदीप भारद्वाज, अनमोल सिंह, ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण शास्त्रीय गायन रहा, जिसमें सक्षम अग्रवाल ने राग यमन, समक्ष सिंघल ने राग आसावरी एवं देवांश मलिक ने राग देश, नचिकेता शर्मा ने राग पूर्वी एवं सिमरन कश्यप ने राग भैरव, संगीता यादव ने राग तोड़ी सुनाकर कार्यक्रम में सुरों की छटा बिखेरी। नचिकेता शर्मा एवं नीलेश मिश्र ने तबले पर संगत किया। पलविंदर सिंह द्वारा गाये गए तेरा यार बोलदा व रंग रारा रिरि रारा, अनुज गौतम नशा ये प्यार का नशा है, लोकेश, शर्मा ने आने वाला पल, अमित शर्मा ने आते जाते खूबसूरत, निधि रानी व अनुज गौतम द्वारा गाये गये कौन हो तुम, वंशिक धीमान ने बदन पे सितारे, समक्ष सिंघल ने माना हो तुम एवं अनूप शर्मा व निधि रानी द्वारा गाये गये धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना ने गाकर दर्शकों की तालियां बटोरी, वहीं तबला एकल वादन में निलेश मिश्र ने तीन ताल में अपनी प्रस्तुति दी एवं विशेष मिश्र ने हारमोनियम पर नगमा दिया, सभी विद्यार्थियों ने समूह गान ये तो सच है कि भगवान हैं सुनाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संगीत पक्ष मनीष, इंद्रपाल, अमित एवं सन्नी ने संभाला।