नगर पंचायत बहादुरगंज में यू. बी.आई. ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ भव्य  उद्घाटन

नगर पंचायत बहादुरगंज में यू. बी.आई. ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ भव्य  उद्घाटन

रिपोर्ट -- प्रेम शंकर पाण्डेय 

नगर पंचायत बहादुरगंज सहित आधा दर्जन गांव के ग्राहक होंगे लाभान्वित -- शाखा प्रबंधक 

ग्राहकों की सुविधा सहूलियत को रखा जाएगा सर्वोपरि - संचालक मिथिलेश तिवारी 

कासिमाबाद(गाज़ीपुर)।नगर पंचायत बहादुरगंज स्थित पुरानीगंज में ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन यूनियन बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक गौरव सिंह के हाथों किया गया।
उद्घाटन के मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक गौरव सिंह ने बताया कि इससे नगर पंचायत के साथ-साथ आधा दर्जन  गांव के लोग भी लाभान्वित होंगे और यह ग्रामीण तथा नगरीय स्तर पर ग्राहकों को पैसे उपलब्ध कराने ,खाता खोलने में काफी आसानी से हो सकेगी, ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मिथिलेश तिवारी ने बताया कि रोजाना सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ग्राहक आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, और आगे से यह पूरा प्रयास होगा कि किसी भी ग्राहक को असुविधा का सामना न करना पड़े।

 इस दौरान राकेश तिवारी ,सुरेश राय ,गिरीश निरंजन, अरविंद प्रजापति, राहुल बाबा, रामायन गुप्ता ,कमलेश तिवारी, रमेश पाण्डेय, जफर अकील, शकील अख्तर, मनोज खरवार, विंध्याचल शर्मा,  सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।