आकाशीय बिजली की चपेट में दंपति की मौत, तरबूज के खेत की कर रहे थे रखवाली

आकाशीय बिजली की चपेट में दंपति की मौत, तरबूज के खेत की कर रहे थे रखवाली

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय

रतनपुरा(मऊ)। हलधरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत गाँव ठैचा  के  रेता पुरवा निवासी जो छोटी सरयू नदी के पार गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद विकास खण्ड के पाली गाँव सीमा से सटे है जिसका आधा भाग पाली में भी पड़ता है सोमवार की देर रात  आकाशीय बिजली गिरने के चलते दंपति कांता राजभर (60) व बालकेशी देवी (59)की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई।विदित हो कि खेत बस्ती से दूर होने के कारण इस घटना से सभी अंजान रहे लेकिन जब माता पिता सुबह घर नहीं आए तब छोटी बेटी निशा तरबूज की खेत पहुंची लेकिन आधे से ज्यादा जलकर राख हो चुके माता पिता को देखकर आवाक रह गई।घटना की सूचना जैसे ही लोगों की मिली ठैचा, रेता व पाली के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई सभी की आंखों नम थी परिजन फूट फूट कर रो रहे थे।गरीबी मूफलसी में जीवन यापन कर रहे दंपति तरबूज की खेती कर परिवार का भरणपोषण करते थे लेकिन दोनों का इस तरह काल कवलित देखकर हर कोई की आंखे सजल थी।
हलधरपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शोक संतृप्त परिवार को ढाढस बंधाते विधान परिषद सदस्य बिच्छेलाल राजभर


मृतक के चार बेटे व चार बेटियां भी है तीन बेटियों और दो बेटो की शादी हो गई है।के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।