विधायक निधि से लगा स्ट्रीट लाइट बना शो पीस, छः माह से खराब

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
कासिमाबाद (गाजीपुर) । क्षेत्र अंतर्गत सिधागरघाट चट्टी तिराहे पर जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर के निधि से लगी स्ट्रीट पिछले छः माह से शो पीस बना हुआ है। संवाददाता से बातचीत में हार्डवेयर मशीनरी की दुकान संचालक गुड्डू जायसवाल ने बताया कि लगभग 5-6 माह पूर्व लाईट जलना बंद हो गया। इसके बाद लगी लाईट को खोलकर बनवाने के लिए ले जाया गया लेकिन महीनों बाद पुनः लाईट लगा ही नहीं। जनप्रतिनिधि के लोगों से भी सम्पर्क किया गया लेकिन किसी के कान पर जूं नहीं रेंगा है । आने जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठण्ड के मौसम में चारों ओर अंधेरा छाया रहता है। दुकान जल्दी बंद हो जाती है।चोरी की आशंकाएं भी बनी रहती हैं। अंधेरे में चोटिल और दुर्घटना की समस्या की समस्या से इंकार नहीं किया जा सकता।
स्थानीय लोगों ने इस सम्बन्ध में समाधान हेतु जनप्रतिनिधि सहित जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराया है।