संजय तिवारी 5 वी बार तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
बार एवं बेंच के बीच सामंजस्य स्थापित करना हमारी प्राथमिकता - संजय तिवारी
कासिमाबाद (गाजीपुर)। तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार के दिन निर्वाचन अधिकारी हरिश्चंद्र गुप्ता की देखरेख में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद हेतु संजय तिवारी ने कुल पड़े 62 मतों में 37 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार को 12 मतों से हराया जबकि संतोष को 25 मत पाकर ही संतोष करना पड़ा।
जबकि महासचिव पद पर नीलगगन 27 मतों से विजई हुए। जबकि उपाध्यक्ष पद पर दानिश सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष पद पर हरिप्रसाद पाण्डेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राधेश्याम राव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
संवाददाता से बातचीत में निर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि बार व बेंच के बीच सामंजस्य स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोले कि इसके लिए सार्थक पहल होगी।