कोपागंज( मऊ):बहु का प्रवक्ता पद व बेटे का सहायक अध्यापक पद पर चयन होते ही ब्राह्मण परिवार को मिली दोहरी खुशी

रिपोर्ट- डॉ•अरुण कुमार मिश्र✍️ ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
कोपागंज (मऊ)।*बाढ़े पुत पिता की धरमें खेती उपजे अपने कर्मे* उक्त युक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है कोपागंज निवासी पंडित अशोक मिश्रा की बहु डॉ• दिव्या शुक्ला व सुपुत्र अभिषेक मिश्रा ने । माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रवक्ता परीक्षा में दिव्या ने 65 वी रैंक हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया है । तो वही इनके छोटे सुपुत्र अभिषेक ने बतौर सहायक अध्यापक के पद पर चयनित हुए। ,बहु व बेटे ने एक साथ चयनित होकर पूरे परिवार की झोली खुशियों से भर दी । इन दिनों पूरे परिवार में जश्नन का आलम हैं ।आखिर हो भी क्यो न दिव्या के पति अभिषेक मिश्रा का चयन विगत दो माह पूर्व 69 हजार शिक्षक भर्ती में सहायक अध्यापक के पद पर जनपद - बलिया में हुआ है। तो जनवरी में डॉ•दिव्या शुक्ला ने संस्कृत प्रवक्ता पद पर चयनित होकर नया कीर्तिमान स्थापित कर अपने पूरे परिवार का मान बढ़ाया हैं । विदित हो कि डॉक्टर दिव्या शुक्ला बचपन से मेधा की धनी रही हैं ।इनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गोरखपुर से हुई तो उच्च शिक्षा दीन दयाल उपाध्याय विश्विद्यालय गोरखपुर से हुई यहाँ दिव्या ने संस्कृत विषय से परास्नातक करते ही चार बार नेट क्वालिफाई कर जेआरफ के साथ साथ संस्कृत विषय मे गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं।डॉ•दिव्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति अभिषेक ,गुरुजनों व अपने सास विद्यावती, ससुर व चाचा विनोद मिश्र, छोटे चाचा अनिल मिश्र, जेष्ठ अवलिन्द मिश्र,जेठानी के अलावा दोनो चाचियो के साथ परिवार के सभी सदस्यों को दिया क्योंकि इनके सहयोग के बिना घर गृहस्थी को देखते हुए इस मुकाम को हॉसिल नही किया जा सकता था। जैसे लोगो को सूचना हुई कि दिव्या का चयन प्रवक्ता के पद पर हुआ है तो अशोक मिश्र के घर शुभकामना देने वालो का तांता लग गया। शुभकामना देने वालों में पण्डित बैजनाथ मिश्र, योगेंद्र मिश्र,संजीव कुमार मिश्र, गणेश कुमार मिश्र, सूर्यप्रकाश मिश्र, हरिकान्त सिंह, डॉ• वाचस्पति त्रिपाठी," पूर्वीसंसार"के सम्पादक ओमप्रकाश गुप्त, उप सम्पादक सुशील कुमार पाण्डेय, पत्रकार विजय जी , कोपागंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख जनार्दन राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार राय, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव साधु डॉ•ईश्वर चन्द पाण्डेय, बृजलाल यादव , बहादुर सहित प्रमुख रहें।