असंतुलित बाइक से गिरकर महिला ट्रक की चपेट में आई, दर्दनाक मौत

रिपोर्ट - फ़तेह बहादुर गुप्त
अंधाधुंध ट्रेलरों के चलने से जाम की स्थिति, आए दिन हो रही दुर्घटना
रतनपुरा (मऊ) । कस्बा के भगवान बाजार में एक महिला ट्रक की चपेट में आकर मौत की शिकार हो गई। यह दर्दनाक घटना आज शनिवार की सायं 6:30 बजे के लगभग हुई। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गईलाश को अपने कब्जे में ले ले लिया। घटना के तत्काल बाद चालक ट्रक छोड़कर के मौके से फरार हो गया।
बताया जाता है कि मृतका गुड़िया देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी पंकज भुुड़सुड़ी ग्राम पंचायत की निवासिनी है। वह अपने पति और देवर के साथ बाइक पर सवार होकर घर से दवा लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा जोगापुर जा रही थी। बाइक उसका देवर भरत राम हेलमेट पहनकर चला रहा था। बाइक पर चालक भरत के साथ उसका बड़ा भाई पंकज कुमार 30 वर्ष भी साथ था।उसे भी चोंटे आई हैं। घटना में उसकी जान तो बच गई, परंतु गंभीर रूप से दोनों भाई घायल हो गये।
बाइक चलाते हुए भरत राम 25 वर्ष पुत्र हरेंद्र राम जब रतनपुरा स्थित भगवान बाजार में पहुंचा तो वह एक अन्य वाहन से पासिंग लेकर के आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा था ।उसी दौरान बाइक असंतुलित हो गई ,और उसकी भाभी गुड़िया देवी सड़क पर गिर पड़ी, और ट्रक की चपेट में आ गई । जिससे घटनास्थल पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चला रहे भरत राम की बांह फैक्चर हो गई है। जबकि उसका बड़ा भाई पंकज घायल हो गया। उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया। मृतका का ससुर हरेंद्र राम रतनपुरा बाजार में सब्जी खरीदने आया था, वह अपने बहू गुड़िया देवी के दर्दनाक मौत और दोनों पुत्रों को घायल देख करके बदहवास हो गया। पुलिस ट्रक को घटनास्थल से एक अन्य चालक के सहयोग से उसे थाना ले गई।
विदित हो कि शनिवार के दिन साप्ताहिक हाट का दिन होने के नाते बाजार में भारी चहल पहल थी।इस दुर्घटना के बाद से सड़क आधे घंटे तक जाम की स्थिति में रही। इस सड़क पर अंधाधुंध ट्रेलरों के चलने से सड़क हमेशा जाम की स्थिति में रहती है जिससे आए दिन दुर्घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है। जिससे इस पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता है।