बड़ौदा बैंक ने आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत समाज के पांच लाभार्थियों को दिया लोन

बड़ौदा बैंक ने आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत समाज के पांच लाभार्थियों को दिया लोन

रिपोर्ट_विनय राय✍️

मऊ: आत्मनिर्भर भारत बनाने के उद्देश्य से बुधवार को बड़ौदा बैंक की सहादतपुरा शाखा द्वारा शहर के पांच लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया। कोरोना काल के चलते लाभार्थियों को ऋण वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन किया गया। शाखा के मुख्यप्रबंधक प्रणय कुमार सिन्हा ने बताया कि, नगर के एनुल हक, जैनुल हाशमी, रामनरेश, प्रमोद कुमार व रुक्मिना देवी को लोन के साथ-साथ पासबुक भी दिया गया हैं। शाखा प्रबंधक श्री सिन्हा ने कहा कि, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना के तहत यह ऋण प्रदान किया गया हैं। 
इस मौके पर बैंक के अधिकारियों के अलावा सम्मानित कार्डधारक भी मौजूद रहें।