हिंदु -मुस्लिम कौम के सर्वमान्य , मिलनसार बीजेपी नेता शौकत अली सुपुर्द-ए-खाक

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
कासिमाबाद(गाजीपुर)। क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चावनपुरगनी के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व प्रधान शौकत अली उम्र(55 )को शुक्रवार के दिन नम आंखों से मध्यान्ह समय गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द- ए खाक किया गया। ज्ञातव्य हो कि शौकत अली जो मिलनसार छवि और कुशल व्यक्तित्व के धनी हिंदु मुस्लिम कौम की एकता के बीच एक कड़ी थे लम्बी बीमारी से जूझ रहे थे जिनका इलाज किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में चल रहा लेकिन गुरुवार के दिन इलाज के दौरान इस दुनिया से अलविदा हो गए। उनकी मौत की सूचना जैसे ही परिवार के साथ शुभचिंतकों को मिली तहसील क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।उनके कब्र के उपर पार्टी का झंडा वरिष्ठ भाजपा नेता विजय शंकर ने राय चढ़ाया। इस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभी दलो के लोगों के साथ श्रद्धांजलि देने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता विजय शंकर राय, मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, विमलेश तिवारी,मंडल द्वितीय अध्यक्ष मयंक राय, लाल श्रीवास्तव, गोलू गुप्ता,अमित राय, उत्कर्ष राय, गिरधारी वर्मा,बीरबहादुर चौहान,शेषनाथ चौहान,अमित सिद्धार्थ, जयप्रकाश राजभर, लल्लू सेठ, अनुज अकेला, सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे।