10 दिसंबर को होंगा नए संसद का भूमिपूजन,प्रधानमंत्री को निमंत्रण देने पहुंचे स्पीकर ओम बिरला

रिपोर्ट- विनय राय ✍️
नई दिल्ली:संसद भवन की इमारत को 10 दिसंबर को भूमिपूजन हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा स्पीकर ओम बिरला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसका निमंत्रण देने उनके आवास पर पहुंचे हैं. सूत्रों ने बताया कि संसद परिसर में महात्मा गांधी भीमराव अंबेडकर सहित लगभग पांच प्रतिमाओं को निर्माण कार्य के कारण अस्थायी रूप से स्थानांतरित किए जाने की संभावना है परियोजना के पूरा होने पर नए परिसर के भीतर प्रमुख स्थानों पर इन प्रतिमाओं को फिर से स्थापित कर दिया जाएगा. भारत को एक नया संसद भवन मिलने जा रहा है. 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिसंबर नए संसद भवन का शिलान्यास कर सकते हैं. दरअसल पिछले काफी समय से संसद भवन के नए परिसर को लेकर चर्चाएं की जा रही थी. सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत नए भवन का निर्माण मौजूदा भवन के पास किया जाएगा इसके निर्माण कार्य शुरू होने के 21 महीने में पूरा होने की उम्मीद है. सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत एक नए त्रिकोणीय संसद भवन, एक संयुक्त केंद्रीय सचिवालय राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबे राजपथ के पुनर्निमाण की परिकल्पना की गई है.