रतनपुरा (मऊ): सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर धरना

रिपोर्ट- फतेहबहादुर गुप्त ✍️
रतनपुरा (मऊ)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रतनपुरा भीमपुरा मार्ग की जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर के क्षेत्रीय जनता ने शुक्रवार के दिन धरना प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व बबलू यादव ने किया। धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम बिलौझा चौक पर किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि रतनपुरा भीमपुरा मार्ग सीमावर्ती गांव बाहरपुर तक पूरी पूर्णतया जर्जर हो चुका है। जिससे आवागमन पूरी तरह से दुष्कर हो गया है। इस मार्ग पर भुडसुरी, बिलौझा, तरवाड़ीह सेमराजपुर ,भीमहर इत्यादि गांव के लोगों का प्रतिदिन आना जाना है ।परंतु सड़क इस कदर खराब हो गई है कि उसमें जगह जगह गड्ढे बन गए हैं ,और बरसात के दिनों में पानी भर जाता है। जिससे आए दिनो लोग घायल होते रहते हैं। क्षेत्रीय जनता ने इस सड़क की तत्काल मरम्मत कराए जाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी के नाम संबोधित अपना ज्ञापन सौंपा ।धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में मनोज सिंह गायक, गुलाबचंद बरनवाल, करण प्रताप सिंह कुनू, बृजेश यादव बागी, कृष्ण मोहन यादव ,गौरी शंकर यादव, शकील अहमद तथा पूर्व बीडीसी अनिल यादव प्रमुख थे।