वेब सीरीज कामदेवी की शूटिंग पूरी नवंबर में होगी रिलीज

वेब सीरीज कामदेवी की शूटिंग पूरी नवंबर में होगी रिलीज

रिपोर्ट- सौरभ भारद्वाज ✍️ 

फिल्म प्रोडक्शन इंडिया एवं अरुणिमा फिल्म क्रिएशन के संयुक्त तत्वाधान में बन रही वेब सीरीज कामदेवी की शूटिंग बीते दिन वाराणसी पूरी कर ली गई है। इस वेब सीरीज में आधुनिकता में लिप्त दुनिया को सहजता से दिखाने का प्रयास किया गया है। लेखक एवं निर्देशक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि यह कहानी दर्शकों को बहुत भायेगी। सभी प्रकार के दर्शक देख सकेंगे। महिला की जिंदगी में एक छोटी सी समस्या से उथल-पुथल आ जाती है पर एक महिला सहजता से अपनी जिंदगी को कैसे संभालती है, कहानी इसी विषय पर इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है ।वेब सीरीज के मुख्य किरदार में अभिनेता सचिन वर्मा अभिनेत्री इंद्रजीत कौर,जुगनू मोदी, शीतल सिन्हा, सुनैना यादव,चंदन सिंह ठाकुर, कौशल सिंह ,टोनी, विकास कुमार ,बालमुकुंद त्रिपाठी निशांत कुमार ,अनुराग पांडे नजर आएंगे। कोप्रोड्यूसर कुलदीप मौर्या, कार्यकारी निर्मात्री आशा कुमारी, लाईन प्रोड्यूसर शुभम पाठक, सह-निदेशक शिवम सिंह, प्रियांशु सिंह, आर्ट डायरेक्टर सोनू भारद्वाज ,प्रोडक्शन सहायक हेरम्ब शंकर त्रिपाठी,सौरभ गुप्ता है। इस वेब सीरीज में गीतकार सौरभ भारद्वाज की गाने को युवा संगीतकार अभिषेक सोनू ने सजाया है। वेब सीरीज की शूटिंग वाराणसी के अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट, शिवाला, पंचकोशी में की गई है।