बाॅलीवुड के "हीमैन" अपना मना रहे 85वां जन्मदिवस

बाॅलीवुड के "हीमैन" अपना मना रहे 85वां जन्मदिवस

रिपोर्ट-प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

जन्मदिन विशेष▪️

मुंबई में जब घर न होने की वजह से गैराज में सोया करते थे धर्मेंद्र........ धर्मेंद्र आज अपना 85वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड के 'हीमैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, साल 1935 को पंजाब के नसराली में हुआ था. ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

नई दिल्ली।बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज अपना 85वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड के 'हीमैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, साल 1935 को पंजाब के नसराली में हुआ था. उन्होंने अपनी शानदार अभिनय और अपने अलग अंदाज से फैंस के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन उनके लिए बॉलीवुड का सफर इतना आसान नहीं था. रियलिटी टीवी शो 'इंडियन आइडल' के सीजन-11 में जब धर्मेंद्र शो पर एक गेस्ट के रूप में पहुंचे थे, तो वहां उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा था कि जब वह मुंबई आए थे, तो शुरुआती समय में उनका पास रहने को मकान नहीं थे. उन्होंने बताया था कि मुंबई में घर न होने की वजह से उन्हें गैराज में सोना पड़ता था. उन्होंने कहा था कि उस वक्त मेरे पास रहने का भले ही कोई ठिकाना नहीं था, लेकिन मन में पैसे कमाने की चाह जरूर थी. इस दौरान उन्होंने पार्ट टाइम जॉब पकड़ा, जहां उन्हें 200 रुपये मिलते थे. उन्होंने बताया था कि जब वह स्कूल में पढ़ते थे तो, स्कूल से लौटते वक्त वह हमेशा एक पूल के पास बैठकर घंटों अपनी मंजिल के बारे में सोचते रहते थे. फिलहाल धर्मेंद्र पंजाब में अपने घर में रह कर फार्मिंग का काम करते हैं. वह आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सब्जियों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिसे वह खुद उगाया करते हैं.