रसड़ा (बलिया):पकवा इनार के पास बना गढ्ढा साबित हो रहा जानलेवा शिकायतों के बाद भी कोई सुध नहीं

रसड़ा (बलिया):पकवा इनार के पास बना गढ्ढा साबित हो रहा जानलेवा शिकायतों के बाद भी कोई सुध नहीं

रिपोर्ट- कलीम ✍️

मऊ से बलिया जाने वाले पकवा इनार पुलिस चौकी के पास बने रेलवे क्रासिंग से लोगों को आवागमन करना इन दिनों मौत को दावत देने के मानिंद हो गया हैं। उक्त मार्ग पर पिछले दो माह के दौरान बड़े-बड़े गढ्ढे उभर आए हैं। जिससे लोगों को यहां से गुजरने के पहले अपने ईष्टदेवता को याद करना पड़ता हैं ताकि कोई अनहोनी न हो। इस संबंध में सम्बंधित विभाग को कई बार लिखा-पढ़ी की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते राहगीरों व पैदल चलने वाले लोगों को भय के आगोश में यहां से गुजरना पड़ता हैं।