कोहरे में सड़क पर सावधानी पूर्वक चलें, यातायात नियमों का करे पालन-समाजसेवी सूरज गुप्ता

रिपोर्ट-प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
कासिमाबाद/पाली(गाजीपुर)।कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो गई है। सर्दी के कारण यहां आमजन प्रभावित दिखाई दे रहा है,वहीं कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार भी कम हुई है ।कोहरा छाने के कारण वाहन चलाना बड़ी चुनौती साबित होता है ।सड़क हादसे की दृष्टि से कोहरे का मौसम बेहद खतरनाक माना जाता है। उक्त बात गांव पाली निवासी युवा समाजसेवी सूरज गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि दिसंबर- जनवरी माह में कोहरे की चादर छा जाने के कारण वाहन चालकों को दिखाई नहीं देता है। ऐसे में तेज गति से चलने वाले वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। दिसंबर व जनवरी माह में पड़ने वाले कोहरे के दौरान अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोहरे में सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। कोहरे में सड़क पर निकले तो यातायात नियमों का पालन करें और गति सीमा का ध्यान रखें। ऐसा करने से दूसरों के साथ खुद का जीवन सुरक्षित रहेगा ।उन्होंने कहा कि वाहनों में फाॅग लाइट,हार्न,रेडियम स्टीकर, रिफ्लेक्टर आदि की व्यवस्था अवश्य करें,गाड़ी सड़क के बीच में खड़ी ना करें,रफ्तार सामान्य रखें ,वाहनों की हेडलाइट हमेशा लो बीम में रखें, वाहन चलाते समय बातचीत ना करें और संगीत ना सुने, वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें, कोहरे में ओवरटेकसे बचें ,नशे में वाहन न चलाएं ।उन्होंने कहा कि वाहन चलाते हुए सावधानी बरतें ।कोहरे में सड़क पर सावधानीपूर्वक चलें। यदि कोहरा ज्यादा घना हो तो सुरक्षित स्थान पर गाड़ी रोक कर उसे छंटने दें और उसके बाद ही आगे बढ़े।