तिलक की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में युवक की मौत

रिपोर्ट -- फतेहबहादुर गुप्ता/प्रेम शंकर पाण्डेय
रतनपुरा (मऊ)। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खालिसपुर ग्राम पंचायत निवासी बृजेश राजभर उम्र 24 वर्ष पुत्र बैजनाथ राजभर अपने किसी परिजन को लेने के लिए बाइक से शनिवार की रात्रि लगभग 10 बजे करीब रतनपुरा जा रहा था, लेकिन जैसे ही वह बिलौवां ग्राम पंचायत के पास पहुंचा मौत मुंह बाएं खड़ी थी इसी बीच किसी अज्ञात वाहन से उसके बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, युवक बुरी तरह घायल होकर वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस हादसे की सूचना उसके परिजना. एवं स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाते ही परिजन एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मृतक बृजेश राजभर गुजरात प्रांत के अहमदाबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। पिछले शुक्रवार को ही वह अहमदाबाद अपने गांव आया था। 21 अप्रैल को उसके चाचा रामकृत राजभर के पुत्र अरविंद राजभर के लड़के का तिलक का दिन निश्चित था। इसी निमित्त बृजेश गुजरात से आया था। बृजेश दो भाइयों में छोटा था, उसकी तीन बहनें भी हैं। जिसमें से एक की शादी हो चुकी है। जबकि छोटी बहन सुषमा एक स्वयंसेवी संस्थान से जुड़कर किशोरियों के लिए कार्य करती है।
हादसे की सूचना पाकर परिजनों पर तो जैसे वज्रपात ही हो गया। घर के कमाऊ बेटे की मौत से पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। माता शारदा देवी एवं पिता बैजनाथ राजभर का रोते रोते बुरा हाल है। बृजेश की मौत से संपूर्ण गांव में मातम पसरा हुआ है।