ईद उल मिलाद-उन-नबी के जश्न में डूबे लोग, एकता का संदेश देते हुए निकला जुलूस

रिपोर्ट -- प्रेम शंकर
युवाओं ने लगाए गगनभेदी नारे, पढ़ी नबी की शान में नात
कासिमाबाद(गाजीपुर)। क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बहादुरगंज, रसूलपुर,गंगौली, सोनबरसा, दुर्गा स्थान,सिधागरघाट, मुहम्मदपुर टंडवा में सोमवार के दिन ईद मिलाद उन नबी का जश्न धूमधाम से मनाया गया।ईद के मौके पर बहादुरगंज जुलुसे मोहम्मदी का जुलूस कस्बे के मोहल्ला पठान टोली स्थित मदरसा समसिया रजाउत उलूम के सामने से जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस उमंश के साथ निकालकर पठान टोली के रास्ते होकर डाकघर, हनुमान मंदिर, दर्जी टोला,गन फैक्ट्री, डा रामवृक्ष गली, दक्षिण मोहल्ला, सदर, मुख्य बाजार, छावनी पुरानी गंज पठान टोली होते हुए डकीनगंज के रास्ते पुनः मदरसा रजा उल उलूम के सामने जाकर जुलूस का समापन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज सहित अन्य धर्मावलंबी समुदाय के लोग शामिल हुए।एकता का संदेश देकर खुशियां बांटी गई। जुलूस का हर जगह स्वागत किया गया ।
पाली क्षेत्र में सौहार्द बंधुता मंच से जुड़े सौहार्द साथी प्रेम शंकर पाण्डेय ने ने मुहम्मदपुर टंडवा में सभी को ईद के मौके पर सद्भाव व एकजुटता बनाएं रखने का संदेश देते हुए बताया कि पैगम्बर मोहम्मद ने समानता पर आधारित मानव समाज का उदाहरण दिया जो हमारे भारतीय संविधान में भी वर्णित है।
विदित हो कि पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के रूप में ईद मिलाद उन नबी का त्योहार मनाया जाता है. ईद मिलाद-उन-नबी का महत्व इस्लामिक धर्म में बहुत अधिक है।यह त्योहार पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें इस्लामिक धर्म का आखिरी पैगंबर माना जाता है. साथ ही, यह त्योहार इस्लामिक लोगों को एकता के सूत्र में बांधता है और उन्हें पैगंबर की शिक्षाओं को याद करने का अवसर प्रदान करता है. इसके अलावा, यह त्योहार मुस्लिम लोगों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है .साथ ही गरीबों, जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित करता है।ऐसी मान्यता है कि ईद मिलाद-उन-नबी के दिन दान और जकात करने से अल्लाह खुश होते हैं।
इस अवसर पर मास्टर मोहम्मद अली खान,वसीम अब्बासी , फैजान, फखरे आलम,सारिक अब्बासी,बिग्गन,परवेज आलम,नौशाद,रफीक अहमद,वालिस खां,नसीम, मैनुद्दीन अंसारी, रज्जाक,बबलू खान, मुस्तफा खान, परवेज खान, सद्दाम खान, निजामुद्दीन खान, रईस खान, अज्जू खान, आरिफ खान, अबूसाद खान, सिकंदर खान,उमेश जयसवाल, जफर अकील, वकार खान, सहाब खान,राजू यादव, जवाहिर राम,शेषनाथ चौहान,हरेराम, लक्ष्मी शंकर पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमोल राय आदि की उपस्थिति रही। बहादुरगंज चौकी इंचार्ज अजय प्रकाश पाण्डेय हमराहियों संग मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे जिसकी काफी प्रशंसा स्थानीय लोगों द्वारा करते देखा गया।