शराब की भट्ठी पर पुलिस का छापा , 20 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार
रिपोर्ट _ फतेहबहादुर गुप्त ✍️
रतनपुरा (मऊ)। पुलिस ने खोहिया नाला तटवर्ती गांव मुबारकपुर मैं छापा मारकर 20 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि रविवार की शाम रतनपुरा आउटपोस्ट पुलिस चौकी के प्रभारी शिव मूर्ति तिवारी अपने हमराही के साथ शहीद चौक पर गश्त कर रहे थे ,उसी दौरान एक मुखबिर से सूचना मिली कि खोहिया गांव में मंदिर के बगल में अवैध शराब की भठ्ठी पर गैर कानूनी ढंग से शराब बनाई जा रही है। चौकी प्रभारी शिव मूर्ति तिवारी अपने हमराही प्रभु नारायण यादव ,सत्येंद्र पांडे एवं अनिल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उप निरीक्षक सुरेश सिंह यादव तथा अंश कुमार सिंह भी सूचना पाकर खोहिया पुरवा में पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर चार डिब्बे लहन नष्ट कर दिए । तथा पुलिस ने भट्टी पर 2 किलोग्राम यूरिया ,500 ग्राम नौसादर, 2 किलोग्राम नमक तथा ढाई सौ ग्राम फिटकिरी भी बरामद किया ।मौके से भट्ठी संचालक विजई राजभर पुत्र जीर जोधन राजभर निवासी मुबारकपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। और उसी के ठेले पर लाद करके सारा सामान पुलिस चौकी लाया गया ।पुलिस द्वारा अवैध शराब भट्टी संचालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।