मानवाधिकार दिवस : मानवाधिकारों और कर्तव्यों पर चर्चा

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
हमारी बेटियां हमारा गौरव कार्यक्रम के तहत हुआ कार्यक्रम
रतनपुरा (मऊ)। ग्रामीण विकास संस्थान हथिनी मऊ द्वारा मंगलवार 10 दिस. के दिन ब्लाक सभागार में विश्व मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम कर किशोर किशोरी लीडर्स को मानव अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि मऊ जनपद की मनरेगा लोकपाल श्रीमती विनीता दीक्षित पाण्डेय एवं आगंतुक अतिथियों का संस्थान के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि यह दिन उन लोगों के अधिकारों की रक्षा करता है जिनके अधिकारों का उल्लघंन हो रहा है, इसके माध्यम से से लोगों को समझाया जाता है कि हर इंसान को समान अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए,और किसी प्रकार के भेदभाव को खत्म करना जरूरी है।कर्तव्य अधिकार में के प्रति जागरूक रहकर ही मानवाधिकार की प्राप्ति संभव है। हलधरपुर थाना की एसआई माधुरी सागर ने समान मेहनताना, घरेलू हिंसा, मुफ्त कानूनी सलाह, वर्चुअल शिकायत आदि महिला अधिकारों की जानकारी देते हुए महिलाओं से जुड़ी टोल फ्री नंबर को सांझा की।
समावेशी साथी प्रेम शंकर पाण्डेय ने संविधान में निहित मौलिक अधिकारों को बताया।
सह निदेशक फरहीन ने विश्व मानवाधिकार थीम 2024 की थीम " हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, बिल्कुल अभी" को लेकर अपने विचार सांझा किए।कार्यक्रम मैनेजर अर्शी फातिमा ने किशोर किशोरी लीडर्स की हौसला आफजाई करते हुए चंद लाइन "न पूछो मुझसे कि मेरी मंजिल कहाँ है, अभी तो सफर का इरादा किया है।रूकूंगी थमूगी कभी भी नहीं किसी से नहीं, खुद से ऐ वादा किया है।। पढ़कर तालियां बटोरी।जबकि स्वागत गान गीत संगीत से अनिल जी ने समा बांधा।कार्यक्रम की देखरेख का जिम्मा संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता जवाहिर राम ने निभाया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान जयकिशोर गुप्ता,लेखाकार उल्लास सिंह, सीएचसी बलवंत जी, एचडीएमआई अमरदेव सिंह यादव,शिवानंद, सुरेश श्रीवास्तव, कैलाश, बृजेश, महिला आरक्षी रेनू यादव,आर्शी फातिमा,फरहीन,आशा कुशवाहा,बंदना सिंह,सरोज पांडेय, सुबेदार राम अजय सिंह, मुकेश, फखरेआलम,अंजली एवं अंकिता मिश्रा,फेलो पूनम,पूजा,नीतू, अनामिका,आरती, अंजली,स्नेहा,वंदना, रूक्मिणी मिश्रा सहित दर्जनों से अधिक किशोर किशोरी लीडर्स उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ संतोष त्रिपाठी एवं हरिकेश ने संयुक्त रूप से किया।