अकीदत के साथ मनाया गया सैय्यद साबिर का सलाना उर्स

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय
चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ, उमड़ी भारी भीड़
कासिमाबाद (गाजीपुर)। निकटवर्ती गांव सोनबरसा में नबाब मीर कासिम के किला स्थित सैयद साबिर मिया गाजी रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर सलाना उर्स अकीदत के साथ हिंदु मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक दरगाह के मजार पर महिला पुरुष वृद्ध युवा बच्चों ने सुबह में कुरान ख्वानी एवं जिक्र ए इलाही ईद-मिलादुन्नबी के पश्चात गद्दा नसिनो द्वारा चादर पोसी किया गया।
आस-पास व सुदूर क्षेत्रों से आए तमाम जायरीनों ने शिरकत कर चादर पोशी के बाद दुवा ख्वानी किया गया।देर शाम तक कव्वाली के साथ मजार पर चादर चढ़ाने दुआ मांगने का क्रम चलता रहा।इसी क्रम में भंडारा का आयोजन भी हुआ जिसमें खीचड़ जर्दा के रूप में प्रसाद का वितरण हुआ।विदित हो कि यहां सप्ताह में गुरुवार व शुक्रवार के दिन जियारत करने वाले लोगों की भीड़ उमड़ती है।
इस सलाना उर्स में बड़ी तादाद में भारी भीड़ रही। कोतवाली पुलिस की प्राशसनिक व्यवस्था भी काबिले-तारीफ रही।