जालियावालाबाग : शहीदों की शहादत का दिन

जालियावालाबाग : शहीदों की शहादत का दिन

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
 ब्रिटिश शासन की बर्बरता के निर्दोष भारतीय शिकार हुए थे। 13 अप्रैल 1919 की घटना को समझने के लिये हमें, उस दिन इतिहास में वापस जाना पडेगा. इस ब्रिटिश रिपोर्ट के अनुसार इस दिन मरने वाले व्यक्तियों की संख्या करीब 1000 से अधिक थी, और करीब इतने ही व्यक्ति यहां घायल हुए थे, यह रिपोर्ट गोलियों की गिनती के आधार पर बनाई गई है. इस रिपोर्ट में उन व्यक्तियों के विषय में कुछ नहीं कहा गया है, जो भगदड में कुचल कर मरे, और कुंएं में छलांग लगाकर मरे उनके विषय में कुछ नहीं कहा गया है.
13 अप्रैल 1919 "उधमसिंह का संकल्प दिवस"
भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में 1919 का 13 अप्रैल का दिन आंसुओं से लिखा गया है. जनरल डायर ने अम्रतसर के जलियाँवाला बाग में हो रही सभा में जब भारतीयों पर अंधाधुध गोलियां चलाकर सैंकडों लोगों को मौत के घाट उतार दिया, तो सभी ने इस घटना कि भ्रत्सना की. इस घटना में माताओं के बच्चे, बूढे और देश के मरने वाले युवा सभी शामिल थे.
इस घटना ने स्वतन्त्रता सैनानी ऊधमसिंह को झकझोर कर रख दिया और उन्होंने अंग्रेजों से इस घटना में मरने वालों का बदला लेने का संकल्प लिया. इस दिन को ऊधमसिंह के "संकल्प दिवस" के रुप में भी मनाया जाता है. ऊधमसिंह हिन्दू, मुस्लिम और सिख एकता की नींच रखने वाले रहे है. धार्मिक एकता को स्पष्ट करने के लिये इन्होनें अपना नाम "राम मौहम्मद आजाद सिंह" रखा और इस बर्बर घटना के लिये जनरल डायर को जिम्मेदार मानते हुए, उसे मारने का संकल्प लिया.
ऊधमसिंह जनरल डायर को मारक इस घटना का बदला लेना चाहते थें. अपने इस मिशन को अंजाम देने देने के लिए ऊधमसिंह ने विभिन्न नामों से अफ्रीका, नैरोबी, ब्राजील और अमेरिका की यात्रा की. सन 1934 में ऊधमसिंह लंदन पहुँचे और वहाँ 9 एल्डर स्ट्रीट कमर्शियल रोड़ पर रहने लगे. वहाँ उन्होंने यात्रा के उद्देश्य से एक कार खरीदी और साथ में अपना मिशन पूरा करने के लिए छह गोलियों वाली एक रिवाल्वर भी खरीद ली.
जलियाँवाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के काक्सटन हाल में बैठक थी जहाँ माइकल ओ डायर भी वक्ताओं में से एक था. ऊधमसिंह उस दिन समय से ही बैठक स्थल पर पहुँच गए. अपनी रिवाल्वर उन्होंने एक मोटी किताब में छिपा ली। इसके लिए उन्होंने किताब के पृष्ठों को रिवाल्वर के आकार में उस तरह से काट लिया, जिससे डायर की जान लेने वाला हथियार आसानी से छिपाया जा सके.
बैठक के बाद दीवार के पीछे से मोर्चा संभालते हुए ऊधमसिंह ने माइकल ओ डायर पर गोलियाँ दाग दीं. दो गोलियाँ डायर को लगीं, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई. गोलीबारी में डायर के दो अन्य साथी घायल हो गए. ऊधमसिंह ने वहाँ से भागने की कोशिश नहीं की और अपनी गिरफ्तारी दे दी. उन पर मुकदमा चला. अदालत में जब उनसे पूछा गया कि वह डायर के अन्य साथियों को भी मार सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया.
ऊधमसिंह ने जवाब दिया कि वहाँ पर कई महिलाएँ भी थीं और भारतीय संस्कृति में महिलाओं पर हमला करना पाप है. 4 जून 1940 को ऊधमसिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फाँसी दे दी गई. इस तरह यह क्रांतिकारी भारतीय स्वाधीनता संग्राम के इतिहास में अमर हो गया. इस प्रकार यह दिवस ऊधमसिंह के संकल्प दिवस के रुप में भी मनाया जाता है.
जलियाँवाला बाग में बसंत / सुभद्राकुमारी चौहान
यहाँ कोकिला नहीं, काग हैं, शोर मचाते, 
काले काले कीट, भ्रमर का भ्रम उपजाते। 
कलियाँ भी अधखिली, मिली हैं कंटक-कुल से, 
वे पौधे, व पुष्प शुष्क हैं अथवा झुलसे। 
परिमल-हीन पराग दाग सा बना पड़ा है, 
हा! यह प्यारा बाग खून से सना पड़ा है। 
ओ, प्रिय ऋतुराज! किन्तु धीरे से आना, 
यह है शोक-स्थान यहाँ मत शोर मचाना। 
वायु चले, पर मंद चाल से उसे चलाना, 
दुःख की आहें संग उड़ा कर मत ले जाना। 
कोकिल गावें, किन्तु राग रोने का गावें, 
भ्रमर करें गुंजार कष्ट की कथा सुनावें। 
लाना संग में पुष्प, न हों वे अधिक सजीले, 
तो सुगंध भी मंद, ओस से कुछ कुछ गीले। 
किन्तु न तुम उपहार भाव आ कर दिखलाना,


स्मृति में पूजा हेतु यहाँ थोड़े बिखराना। 
कोमल बालक मरे यहाँ गोली खा कर, 
कलियाँ उनके लिये गिराना थोड़ी ला कर। 
आशाओं से भरे हृदय भी छिन्न हुए हैं, 
अपने प्रिय परिवार देश से भिन्न हुए हैं। 
कुछ कलियाँ अधखिली यहाँ इसलिए चढ़ाना, 
कर के उनकी याद अश्रु के ओस बहाना। 
तड़प तड़प कर वृद्ध मरे हैं गोली खा कर, 
शुष्क पुष्प कुछ वहाँ गिरा देना तुम जा कर। 
यह सब करना, किन्तु यहाँ मत शोर मचाना, 
यह है शोक-स्थान बहुत धीरे से आना।

जगदीश्वर चतुर्वेदी ✍️