महामना परिवार राष्ट्रीय समागम कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर सम्पन्न
रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
रक्तवीरों व पूर्व छात्रों का हुआ सम्मान
वाराणसी(उप्र)।भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म जयंती के अवसर पर महामना परिवार वर्ल्ड वाईड व महामना सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में महामना के मानस पुत्रों-पुत्रियों का प्रथम राष्ट्रीय समागम कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर पंडित ओंकार नाथ ठाकुर प्रेक्षागृह, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ। जिसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त देश के विभिन्न हिस्सों से पुरातन छात्र-छात्राओं ने सहभागिता किया।
सर्वप्रथम भारतरत्न महामना पं मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण व काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलगीत के पश्चात श्री संजय सिंह डीआईजी, प्रो. एन के अग्रवाल आईएमएस, प्रो. अमित नन्द धर द्विवेदी, प्रो संध्या ओझा (रिटायर्ड), श्री प्रहलाद कुमार एडीजे, श्री मार्कंडेय राम पाठक, डॉ मनोज कुमार तिवारी मनोचिकित्सक, अंकिता राज सिंह एसीजेएम, अजितेश सिंह सेक्रेटरी पार्लिमनेट, विवेक मिश्रा, के की मिश्रा एआरटीओ, दीपक श्रीवास्तव अन्य उपस्थि गणमान्य विशिष्टगण ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

कार्यक्रम के आयोजक डॉ शेषनाथ सिंह चौहान ने संस्था के क्रियाकलापों के साथ-साथ प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया।उन्होंने बताया कि महामना परिवार से जुड़े लोगों के रक्तदान, चिकित्सीय मदद दुख व परेशानी तथा आकस्मिक निधन पर आर्थिक मदद, कोरोना काल में लोगों को जीवन रक्षक दवाईयाँ व एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गयी। उन्होंने आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया कि गरीब छात्रों के लिए मुक्त कक्षाएं चलाना व राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करना है। संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम बिना किसी सरकारी या संस्थागत अनुदान के किया गया। देश भर से आए पुरातन छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने राज्यों में महामना के जन्म जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर आपसी सौहार्द एवं सहयोग को बढ़ाएं।
कार्यक्रम में महामना परिवार के 100 सबसे अधिक सदस्यों ने महामना के जन्मदिन पर रक्तदान कर नई मिसाल प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आए पुरातन छात्रों को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भजन, गीत संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। अगले साल पुनः मिलने के वादे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
डॉ नरेश चन्द पाण्डेय, डॉ अवध नारायण पांडेय, डॉ अखिल महलोत्रा, डॉ नवीन पाण्डेय, प्रणव अस्थाना, सुनील यादव, रवि सिंह, अतुल मिश्रा, विकास पांडेय, अनूप सिंह, विमल पाण्डेय, अनुपम तिवारी, प्रसून सिंह, प्रसून सिंह, राहुल गुप्ता, डॉ मनिंदर सिं, अर्जुन यादव, अंजू सिंह, यशोदा नन्दा, आराधना चौधरी, डॉ ज्ञानदीप, डॉ रजनीश त्रिपाठी ग़ालिब अंसारी, स्नेहलता, किरण गोस्वामी का कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम का संचालन डॉ आरती उपाध्याय व सीमा मौर्या तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डाँ अवध नारायण त्रिपाठी ने किया।
admin