गाजीपुर जिले को जम्मू-कश्मीर के एल जी मनोज सिन्हा ने दी बड़ी सौगात
रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय
कासिमाबाद(गाजीपुर)।गाजीपुर बलिया मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 चैनेज 435.300 पर स्थित बढ़नपुरा पुलिया (या कल्वर्ट) के चौड़ीकरण की स्वीकृति मिलने की खबर जैसे ही युवा राजनीति में बड़ा चेहरा बनकर उभरे बीजेपी नेता अभिषेक सिंह "हिमांशु" ने सार्वजनिक कर शोसल मीडिया पर पोस्ट करते ही जनपदवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।जिससे स्थानीय लोगों सहित किसानों, मरीजों व स्कूली बच्चों के लिए बड़ी राहत की बात है।
विदित हो कि लंबे समय से लगने वाले जाम की समस्या से रोजाना हजारों यात्री प्रभावित हो रहे थे। लेकिन जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी के ( मूल रूप से गाजीपुर जिले के मोहनपुरा गांव के ही रहने वाले है) हस्तक्षेप एवं आग्रह पर NHAI द्वारा त्वरित स्वीकृति प्रदान करना सराहनीय है। जानकारी के अनुसार लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से यह कार्य जल्द पूरा होकर जनता को समर्पित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और सुगमता में काफी सुधार आएगा।
ऐसी विकास परियोजनाएं पूर्वांचल के लोगों के जीवन को आसान बनाती हैं।
admin