उपराज्यपाल मनोज सिंहा जम्मू-कश्मीर में बहा रहें विकास की धारा, 1350 करोड़ के आर्थिक पैकेज की हुई घोषणा, 50 फीसद माफ होंगा बिजली-पानी का बिल

रिपोर्ट- विनय राय ✍️
श्रीनगर:मोदी सरकार के नेतृत्व में मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर में लगातार विकास का कार्य कर रहें हैं। इस कड़ी में शनिवार को उन्होंने जम्मू-कश्मीर को एक बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए 1 हजार 350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस फैसले से घाटी में रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा बताया कि एक साल के लिए घाटी के लोगों को बिजली और पानी पर 50% की छूट मिलेगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि आर्थिक समस्या झेल रहे बिजनेस समुदाय के लोगों के लिए 1,350 करोड़ का आर्थिक पैकेज मंजूर किया गया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अलावा कई बड़े प्रशासनिक कदम भी हमने उठाए हैं, जिससे जनता को आने वाले दिनों में बड़ा लाभ मिलने वाला है। उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि राज्य के लोगों की समस्याओं को देखते हुए हमने केके शर्मा की अध्यक्षता मीर कमेटी बनाई थी, जिसने कई प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात की। हमने जो भी फैसले लिए हैं वो लोगों को ध्यान में रखते हुए लिए हैं। इस पैकेज में कई इनोवेटिव निर्णय लिए गए है। यहां की विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने तय किया है कि 5 पर्सेंट का इंट्रेस्ट बिना किसी भेदभाव के देंगे। इसमें से 950 करोड़ सीधा यूटी प्रशासन देगा।