पूरे देश के पत्रकार हमारा परिवार, सभी को मिलें समान सुविधाएं-दिलावर सिंह

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
रामकोला (कुशीनगर)। ''देश भर के पत्रकार हमारा परिवार है। सभी पत्रकारों चाहे बड़े पत्रकार हों या छोटे सभी को समान सुविधाएं मिलनी चाहिए।" उक्त बातें *भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवम सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ* के राष्ट्रीय प्रभारी *सरदार दिलावर सिंह जी* ने अपने सम्बोधन में कही। वे कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज तहसील द्वारा शिवदुलारी देवी महिला महाविद्यालय रामकोला में आयोजित संगठन के *"पत्रकार एकता"* विषयक संगोष्ठी में बोल रहे थे।
संगोष्ठी को संगठन के खेल एवम संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी *मुक्तिनाथ उपाध्याय,* उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय मीडिया प्रभारी *प्रेम कुमार यादव,* जिलाध्यक्ष देवरिया *कमल पटेल,* रुद्रपुर तहसील अध्यक्ष *श्यामनन्द पाण्डेय,* कुशीनगर जिलाध्यक्ष *दीपक मिश्र,* देवरिया तहसील उपाध्यक्ष *जैनुद्दीन आलम* आदि ने सम्बोधित किया। संगठन के मण्डल प्रभारी *ओमप्रकाश गुप्ता* ने पूरे कार्यक्रम में अपने सफल संचालन से जीवन्त कर दिया।
इस अवसर पर बी एच यू के विभागाध्यक्ष *सदानन्द शाही जी* ने ग्रामीण पत्रकारिता पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में *रवि प्रताप चौरसिया, ओमप्रकाश, प्रेमचंद, नसरुल्लाह अंसारी, डॉ जतींद्र चौबे, छोटेलाल भारती, लकमुद्दीन अन्सारी, राशिद बिल्लाह, अनिरूद्ध यादव, दीपक अग्रवाल, डॉ केशव कुशवाहा, बृजमोहन कुशवाहा, अदित्य कुमार दीक्षित, अमरनाथ यादव, दीपक कुमार राव, अभय कुमार ओझा, जुबैर आलम, रामेश्वरम कुमार अम्बेडकर, श्रीजेश यादव, अंकित केडिया, सूरज कुशवाहा, सूरजभान कुमार भारती, रामनयन चौहान, मोहन वर्मा* आदि ने भाग लिया।