संविधान जागरूकता यात्रा: नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्यों की गई बात 

संविधान जागरूकता यात्रा: नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्यों की गई बात 

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय/विनोद गुप्ता 

सौहार्द एवं बंधुता मंच की अनूठी पहल 

संविधान का पालन करने की दिलाई गई शपथ

रतनपुरा (मऊ)। सौहार्द बंधुता मंच एवं समावेशी साथी द्वारा हलधरपुर अनुसूचित बस्ती अम्बेडकर मूर्ति परिसर में संविधान दिवस के तहत संविधान जागरूकता यात्रा के क्रम में संविधान के प्रस्तावना का पठन कर इसका पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। डॉ बी आर अम्बेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।इसके साथ ही संविधान में निहित नागरिकों के अधिकार कर्तव्यों को संगोष्ठी के माध्यम बातचीत संवाद कर बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही शिमली देवी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य समुदाय में संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देना व जागरूकता फैलाना है। समावेशी साथी हरिंद्र कुमार ने बताया कि संविधान के जनक डॉ अम्बेडकर के सम्मान में 2015 से 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया।भारत का संविधान देश के हर नागरिक को आजाद भारत में रहने का समान अधिकार देता है।

 इस अवसर पर सौहार्द एवं बंधुता मंच के साथी- फूलमती देवी, उर्मिला देवी, सुनैना देवी, सरिता देवी, उर्मिला देवी, शिमली देवी, अंकुश, ओमप्रकाश राजभर ,अक्षय कुमार राजभर (क्षेत्र पंचायत सदस्य) सहित समावेशी साथी हरिंद्र कुमार दर्जनों से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिमली देवी रही।