भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ द्वारा कुशीनगर खड्डा तहसील का राशिद बिल्ला को प्रभारी नियुक्त किया गया

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ द्वारा कुशीनगर खड्डा तहसील का राशिद बिल्ला को प्रभारी नियुक्त किया गया

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

कुशीनगर के जिला प्रभारी दीपक मिश्रा के प्रस्ताव गोरखपुर मंडल प्रभारी ओम प्रकाश गुप्ता के अनुमोदन तथा राष्ट्रीय प्रभारी सरदार दिलावर सिंह की अनुमति से उत्तर प्रदेश के कप्तानगंज तहसील के रामकोला में पत्रकार एकता विषयक गोष्ठी में राशि बिल्लाह को खड्डा तहसील का प्रभारी बनाया गया ।

इस घोषणा पर गोष्ठी में उपस्थित सभी पत्रकारों एवं पदाधिकारियों ने तालियां बजाकर राशिद बिल्ला का स्वागत किया इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रभारी सरदार दिलावर सिंह ने माला पहनाकर मनोनीत तहसील प्रभारी का स्वागत किया उन्हें 1 सप्ताह में कार्य समिति का गठन कर बैठक करने को कहा गया। साथ ही संगठन की मजबूती के साथ-साथ पत्रकार हितों की सुरक्षा भलाई के प्रति अपनी वचनबद्धता‌ दोहराने के साथ ही संगठन की मजबूती का सभी ने संकल्प लिया।