शीतला माता मंदिर में हुई चोरी, सोने की आंख चुरा ले गए चोर

रिपोर्ट_ प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
पाली ,गाजीपुर। आए दिन कासिमाबाद तहसील क्षेत्र में चोरी की घटना एक आम बात हो गई है। ग्राम सभा पाली के शीतला माता मन्दिर में चोरों ने दान पेटिका के साथ-साथ मां की एक सोने की आंख भी चुरा ले गये। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जब स्थानीय लोग मां के दर्शन-पूजन के लिए गये तो पता चला कि मन्दिर में से दान पेटिका और मां की एक सोने की आंख गायब है। इसकी सूचना गांव में फैलते ही तत्काल बहुत से ग्रामीणवासी मौके पर शीतला माता मंदिर पहुंचे। इस शर्मनाक कृत्य से सभी ग्रामीणजनो की धार्मिक भावना आहत हुई है। पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है।