ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन होगा डिजिटल

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन होगा डिजिटल

रिपोर्ट - प्रदीप कुमार राय/प्रेम शंकर पाण्डेय

प्रदेश के प्रत्येक जिलों एवं तहसीलों में होगी कार्यशाला.....महेंद्र नाथ सिंह

********************************

मीरजापुर(उप्र.)।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तरप्रदेश की प्रदेश कार्य समिति की बैठक रविवार को विंध्याचल स्थित गोयनका धर्मशाला में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश के सभी 18 मंडलों के मंडल अध्यक्षों और 75 जिलों के जिलाध्यक्षों सहित संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

*प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह* ने अपने संबोधन में घोषणा की कि एसोसिएशन की एक वेबसाइट बनाई जा रही है, जिस पर संगठन से संबंधित सभी डेटा उपलब्ध होंगे। उन्होंने जिलाध्यक्षों को 31 जनवरी तक हर हाल में सदस्यता पूरी करने का निर्देश दिया और कहा कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के *प्रदेश संरक्षक डॉ. के.एन. राय* ने सुझाव दिया कि मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए एक प्रतिनिधिमंडल गठित किया जाए। साथ ही, संगठन के कानूनी मामलों में राय देने के लिए एक प्रदेश विधिक टीम का गठन किया जाए।

*प्रदेश महामंत्री डॉ. संजय द्विवेदी* ने कहा कि संगठन अपने पदाधिकारियों के सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम को अन्य प्रदेश पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत *विंध्याचल मंडल अध्यक्ष रूपेश पाण्डेय और जिलाध्यक्ष अजय ओझा* ने किया।

*कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संप्रेक्षक हौशिला प्रसाद त्रिपाठी* ने किया।

इस अवसर पर *प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री संगठन डॉक्टर नरेश पाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कप्तान वीरेंद्र सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटेलाल चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश अग्रहरि, डॉ. राजू सिंह, प्रदीप कुमार राय, सुधाकर मिश्रा, गजेंद्र सिंह, बृजभूषण उपाध्याय, हरिद्वार राय, कमलेश पान्डेय, रामचीज निषाद, जयप्रकाश गोविन्द राव, देव बक्स बर्मा विनोद कुमार सिंह, नागेन्द्र राय, अनुराग, निरज सोनी, ओम् प्रकाश दिवेद्धी,शैलेश दिवेद्धी गुलाब चन्द पान्डेय, अखिलेश मिश्रा, अमृतलाल अग्रहरि, देव प्रकाश मिश्रा, विभूति भूषण सिंह ,ज्ञान दास गुप्ता ,संजीव कुमार संजू* ,सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।