राधे कृष्ण पंचमंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

राधे कृष्ण पंचमंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय 

धार्मिक आयोजन से समाज में भक्ति,आस्था, एकता व भाईचारा की भावना होती है मजबूत - फणिंद्र राय 

कासिमाबाद (गाजीपुर)। क्षेत्र अंतर्गत गांव पाली में राधे कृष्ण पंचमंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। पूरे मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर विशेष पूजा-अर्चना, झूला झुलाना, और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।

मंदिर के पुजारी मुनींद्र दास महाराज जी के द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा संपन्न कराई गई। मध्यरात्रि को श्रीकृष्ण जन्म का उल्लास भजन और जयकारों के साथ मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

बीजेपी के के जिला मंत्री व कासिमाबाद मंडल द्वितीय के मंडल उपाध्यक्ष एवं सौहार्द बंधुत्व मंच से जुड़ें फणिंद्र राय जी ने  श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में भक्ति, आस्था और एकता की भावना मजबूत होती है। संविधान में भी सौहार्द एवं भाईचारा की बात कही गई है।उन्होंने सभी भक्तों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रसाद वितरण और भव्य झांकी प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें बाल गोपाल की लीलाओं को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में भगवान दास गुप्ता, ओमकार शर्मा, कन्हैया गुप्ता,शिंटू बाबा, समाजसेवी सुनील राय,अजय गुप्ता, निरंजन वर्मा,सरोज जायसवाल, पन्नालाल सेठ, गुड्डू गोंड, सुनील राय,पंचम राय, प्रदीप गुप्ता,भुवाल राजभर, सुरेन्द्र राम,अरूण राय,अमोल राय,अमन राय,रामकरन राय , अनिल पाण्डेय,अरूण गुप्ता,रामभुवन शर्मा,बबिता , दीपशिखा ,स्नेहा , खुशबू, रागिनी सहित गांव क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु परिवार सहित शामिल हुए और आध्यात्मिक माहौल का आनंद लिया।