करोड़ों की सौगात से लिखा जाएगा मऊ रेलवे स्टेशन के विकास की गौरव गाथा

रिपोर्ट - फ़तेह बहादुर गुप्त
मऊ(उप्र ). भारतीय रेल पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुये रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु उनके पुनर्विकास का कार्य तथा समपारों पर संरक्षा के दृष्टिकोण से रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में, 26 फरवरी, 2024 को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेल के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण किया जायेगा। इसके अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत 32 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास में 31 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास एवं 01 रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया जायेगा। इन 32 स्टेशनों में उत्तर प्रदेश के 25, बिहार के 05 एवं उत्तराखंड के 02 स्टेशन सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे पर 111 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण किया जायेगा। इन 111 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास में उत्तर प्रदेश के 94, बिहार के 14 एवं उत्तराखंड के 03 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास सम्मिलित हैं।
वाराणसी मंडल के अंतर्गत 12 स्टेशनों में से मऊ जं स्टेशन के को रू 30.53 करोड़ की लागत से पुनर्विकास का शिलान्यास किया जायेगा। जिसमें रु 3.50 करोड़ की लागत से मऊ स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया, सम्पर्क मार्ग,पानी की निकासी के साथ पैदल आने जाने वाले यात्रियों के लिये पाथवे का निर्माण कराया जायेगा । रु 3.15 करोड की लागत से स्टेशन भवन को आकर्षक बनाया जायेगा, रु 26 लाख की लागत से पोर्च का निर्माण कराया जायेगा, रु 6.25 करोड की लागत 12 मीटर चौड़े पैदल उपरिगामी पुल (Fob) का निर्माण होगा, रु 5.05 करोड़ की लागत से प्लेटफॉर्म का उच्चीकरण, सरफेस में सुधार, प्लेटफार्मों पर शेड एवं फाल्स सीलिंग का कार्य भी कराया जाएगा , रु 2.25 करोड़ की लागत से यात्री प्रतीक्षालय में सुधार कर आकर्षक एवं सुविधाजनक बनाया जायेगा, रु 7.58 करोड़ की लागत से अन्य सौंदर्यीकरण के कराए जायेंगे, रु 8.9 करोड़ की लागत से ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, ऑटो एनाउंसमेंट एवं अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउन्टरों में सुधार किया जाएगा तथा रु 1.25 करोड़ की लागत से स्टेशन पर लिफ्ट, फसाड लाइटिंग, साइनेज एक पंखे की व्यवस्था कराई जायेगी।
अमृत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुये स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इसमें स्टेशन फसाड, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधायें, प्रसाधन, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, 12 मीटर चैड़े फुट ओवर ब्रिज अर्थात वर्तमान फुट ओवर ब्रिजों की तुलना में लगभग चार गुना चैड़ा, पार्किंग एवं सौर ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण अनुकूल भवन इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाओं में विस्तार हेतु योजना तैयार की गई है और चरणबद्ध तरीके से उनका कार्यान्वयन किया जायेगा। स्टेशनों पर उन्नत यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउन्ज एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज का प्रावधान आदि सम्मिलित है। स्टेशनों की सुन्दरता के लिये आकर्षक फसाड लाइटिंग लगाई जायेगी।
वाराणसी मंडल के अंतर्गत मऊ स्टेशन के नजदीक एल.एच.एस. – 2 (मऊ – पनियरा मार्ग, मऊ),एल.एच.एस. – 4 (लाइनपुर मार्ग, मऊ),एल.एच.एस. – 8 (तड़ियाँवमार्ग, मऊ),एल.एच.एस. –9 (कल्याडपुर मार्ग, मऊ),एल.एच.एस. –10 (पिढ़वल मार्ग, मऊ),एल.एच.एस. – 12 (मझवारा मार्ग, मऊ),एल.एच.एस. – 12A (सीताकुण्ड घोसी मार्ग , मऊ), एल.एच.एस. –15 (बडागांव रोड, मऊ),एल.एच.एस. – 16 (चीनी मिलरोड घोसी, मऊ),एल.एच.एस. –19 (थानीदास अमिला रोड , मऊ),एल.एच.एस. –22 (अहिरानी रोड, मऊ) पर रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/एवं लोकार्पण भी किया जायेगा।
इन रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के निर्माण से ट्रेनों के समय पालन में सुधार के साथ ही ट्रेनों की संरक्षा एवं सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा तथा आवागमन की सुविधा को बेहतर करने में सहायता मिलेगी। इसके अतिरिक्त इन रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के बन जाने से नगर में निर्बाध सड़क परिवहन हो सकेगा। इसके साथ ही समपार पर कार्यरत रेल कर्मचारियों को अनुरक्षण हेतु अन्यत्र लगाया जा सकेगा।
अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी