सोख्ता गड्ढा में गिरकर 2 वर्षीय बालक की मौत

सोख्ता गड्ढा में गिरकर 2 वर्षीय बालक की मौत

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय 

पिता की तहरीर पर ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज


कासिमाबाद(गाजीपुर)।निकटवर्ती क्षेत्र सुरवत गांव में अर्जुन राम के घर के बगल में ग्राम पंचायत द्वारा पिछले 6 माह पूर्व नाबदान का पानी के लिए खोदकर बनाए गए  सोख्ता गड्ढा जो अर्जुन राम के घर के नजदीक था लेकिन दैव संयोग से अर्जुन का छोटा पुत्र गिरकर मर गया। परिजनों का आरोप है कि इस सोख्ते को ढंकने के लिए ग्राम प्रधान से कई बार कहा गया  लेकिन वह अनसुनी करते रहे। बताया जा रहा है कि खेलते समय सन्नी गड्ढे में गिर गया और पानी में डूबने उतराने लगा । इस घटना की जानकारी तब हुई जब उसका बड़ा भाई आदित्य सोख्ता के तरफ गया तो देखा कि उसका सबसे छोटा भाई सन्नी पानी में उतराया हुआ है । आदित्य दौड़कर घर में जाकर अपनी मां और पिता से बताया कि सन्नी सोख्ता में गिर गया है । परिजन मौके पर पहुंचकर तत्काल सन्नी को पानी से बाहर निकाला , तब तक‌ सन्नी की मौत हो गई थी ।  अर्जुन राम ने बताया कि सन्नी को घर पर छोड़कर मैं अपने बड़े बेटा आदित्य के साथ गांव के उत्तरी छोर पर स्थित‌‌ टोंस नदी पर चला गया था । बड़ा बेटा आदित्य सोख्ता की तरफ गया  तो उसने शनि को पानी में डूबे होने की जानकारी दिया ।आनन फानन में सन्नी को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक सन्नी की मौत हो चुकी थी। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


 इस घटना के बाद परिजन तत्काल पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के पिता अर्जुन राम ने ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता के खिलाफ तहरीर देकर अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
 इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि अर्जुन राम की तहरीर पर ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता पर मुकदमा दर्ज हो गया।