गाजीपुर:सत्यदेव ग्रुप आॕफ कालेज में सम्पन्न हुआ‌ हिंदी दिवस पर परिचर्चा एवं संवाद

गाजीपुर:सत्यदेव ग्रुप आॕफ कालेज में  सम्पन्न हुआ‌ हिंदी दिवस पर परिचर्चा एवं संवाद

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

आज 14 सितंबर 2020 को हिंदी दिवस के अवसर पर एक परिचर्चा का आयोजन सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर के कक्ष में हुआ l जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री माननीय ओम प्रकाश सिंह जी काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के ज्योतिष विभाग के आचार्य प्रोफेसर शत्रुघ्न त्रिपाठी जी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पुराण विभाग के प्रोफेसर एसके त्रिपाठी जी और हम सभी के अभिभावक और सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के सीएमडी भोपाल में प्रोफेसर आनंद सिंह जी इस परिचर्चा में भाग लिए हिंदी के सम्मान को लेकर के चिंता भारत देश में प्रारंभ से चली आ रही है l आजादी के आंदोलन में हिंदी की भूमिका को लेकर के राष्ट्रपिता गांधी ने चिंता व्यक्त की थी l और हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करने के लिए संघर्ष चला था तब से लेकर आज तक न जाने कितनी सरकारें आई लेकिन हिंदी के गौरव की स्थापना अभी तक नहीं हो पाई l भाषा के रूप में हिंदी को जो सम्मान मिलना चाहिए उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम का विवाद प्रारंभ से आज तक बना हुआ है । लेकिन आजादी के आंदोलन को लड़ने वाले लोगों ने लगातार इस के सम्मान की लड़ाई को लड़ा है और आज भी हम पूर्वांचल के लोग भारत की सरकार से मांग करते हैं कि उचित समय है कि हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा इस देश की संसद को देना चाहिए । आज के इस कार्यक्रम में डॉक्टर सानंद सिंह अमित रघुवंशी, रितेश सिंह ,संजय सिंह लखनऊ, डॉ.द्विग्विजय उपाध्याय ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ने‌ भी‌अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए।