राधे कृष्ण पंचमंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर छठिहार एवं भंडारे का आयोजन

राधे कृष्ण पंचमंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर छठिहार एवं भंडारे का आयोजन

रिपोर्ट - सतीश कुमार पांडेय मऊ /प्रेम शंकर पाण्डेय 

कासिमाबाद (गाजीपुर)  क्षेत्र अंतर्गत गांव पाली स्थित राधे कृष्ण पंचमंदिर में  श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर छठियार एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

मंदिर परिसर में आयोजित इस भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप भोजन वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना आरती से हुआ, जिसे मंदिर के पुजारी मुनींद्र दास महाराज जी द्वारा संपन्न कराया गया।

 समाजसेवी शिंटू बाबा ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष भक्तों की आस्था और श्रद्धा के साथ किया जाता है, ताकि समाज में धार्मिक भावना को बढ़ावा मिले और सभी को भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं की स्मृति बनी रहे।

पूरे आयोजन में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था और वातावरण श्रीकृष्ण भक्ति के रंग में पूरी तरह रंगा हुआ था।