बीजेपी द्वारा निकली तिरंगा यात्रा,देश भक्ति रंग में डूबा नगर पंचायत बहादुरगंज क्षेत्र

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
कासिमाबाद ( गाजीपुर) । बीजेपी द्वितीय मंडल द्वारा भव्य बाइक तिरंगा यात्रा मंडल अध्यक्ष शुभांशु मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गई। यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर बहादुरगंज से शुरू होकर बाजार, बस स्टैंड, सलामतपुर होते हुए सनेहुँआ अमृत सरोवर पर समाप्त हुई।
यात्रा में शामिल लोगों के गगनभेदी नारों ने जनमानस में राष्ट्रभक्ति का जोश पैदा कर दिया। यात्रा के बाद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अमृत सरोवर स्थित डॉ अंबेडकर एवं संत रविदास की मूर्तियों की साफ-सफाई कर श्रद्धांजलि भी अर्पित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गाजीपुर के जिला उपाध्यक्ष श्याम राज तिवारी उपस्थित रहे।
तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अखिलेश राय, मंडल अध्यक्ष शुभांशु मिश्रा, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, पूर्व जिला मंत्री धर्मेंद्र राय, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मयंक राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज तिवारी, गोपीनाथ पीजी कॉलेज के संरक्षक राकेश तिवारी, पूर्व कोषाध्यक्ष रविंद्र पाण्डेय, मंडल महामंत्री पवन राय, अरुण गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष नितिश उपाध्याय, फणीन्द्र राय, अच्छेलाल प्रसाद, मंडल मंत्री सतीश जायसवाल, अर्जुन गोंड, हरेराम चौहान, श्यामबिहारी वर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, हरेंद्र राय, उमेश राय, भानु गुप्ता, हरिशंकर राय, शशिकांत चौहान,अरविंद प्रजापति, रामायण प्रसाद गुप्ता, बंसी राम, अजय राय शिशु, रंजीत राणा सहित सैकड़ो बाइक के साथ आम जनमानस उपस्थित रहे।
अंत में कार्यक्रम संयोजक मंडल उपाध्यक्ष गिरीश निरंजन ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।