श्री हीरा फक्कड़ स्टेडियम के संरक्षण और निर्माण की उठ रही मांग

श्री हीरा फक्कड़ स्टेडियम के संरक्षण और निर्माण की उठ रही मांग

रिपोर्ट_ सूरज गुप्ता✍️ 

पाली(गाजीपुर)। जिले के उत्तरी छोर पर माॅं तमसा नदी के किनारे स्थित पाली गांव का श्री हीरा फक्कड़ स्टेडियम आज अतिक्रमण और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार है। ज्ञातव्य है कि श्री हीरा फक्कड़ स्टेडियम पर दर्जनों गांव के युवा फौज में जाने का सपना लिये भर्ती की तैयारी करते हैं। गांव के बुजुर्गो के लिए सुबह-शाम टहलने और बच्चों के खेल-कूद के लिए यह एक मात्र स्थान है। आए दिनों रनिंग ट्रैक पर कूड़ा-करकट, पशुओं के गोबर, अवैध निर्माण इत्यादि के द्वारा अतिक्रमण कर इस स्टेडियम पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे आम जनों में काफी रोष है। इसीलिए श्री हीरा फक्कड़ स्टेडियम के संरक्षण और निर्माण की मांग उठ रही है। क्षेत्र के युवाओं द्वारा इस स्टेडियम के संरक्षण और निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों से अनेकों बार गुहार लगाई गई है फिर भी ये स्टेडियम आज उपेक्षा का शिकार है। यदि युवाओं के देशभक्ति के प्रति जुनून और निष्ठा को देखते हुए इस स्टेडियम का संरक्षण और निर्माण किया जाता है तो क्षेत्र के युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए एक नया प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है।युवा सूरज प्रसाद गुप्ता ने कहा कि भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के सपनों को साकार करने और क्षेत्र में स्पोर्ट्स के बढ़ावे लिए स्टेडियम का संरक्षण और निर्माण आवश्यक है।राहुल राजभर (युवा शक्ति)ने संवाददाता को बातचीत में बताया कि युवाओं के दौड़ की तैयारी, बुजुर्गों के टहलन और बच्चों के खेल-कूद के लिए इस क्षेत्र में श्री हीरा फक्कड़ स्टेडियम एक मात्र स्थान है।मैराथन के पूर्व धावक ‌प्रदीप गुप्त ने कहा कि पहले भी कई बार इस स्टेडियम के संरक्षण का प्रयास किया गया है और जनप्रतिनिधियों से निर्माण की गुहार लगाई गई है।युवा समाजसेवी मनीष राय के अनुसार रनिंग ट्रैक पर लोग कूड़ा-करकट और गोबर रखना शुरू कर दिए हैं जिससे दौड़ने वाले युवाओं और टहलने वाले बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।