वार्षिकोत्सव में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मचाया धमाल

वार्षिकोत्सव में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मचाया धमाल

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय

भरत मनावन दृश्य को देखकर सजल हुई दर्शको की आंखें

कासिमाबाद (गाजीपुर)।निकटवर्ती क्षेत्र के कौशल्या ऐजुकेशनल ट्स्ट द्वारा संचालित के वी के मॉडल स्कूल सिधउत का वार्षिकोत्सव समारोह उमंग 2025 में स्कूल के छात्रों द्वारा विविध सांस्कृतिक मनोहारी कार्यकमो से धमाल मचाया।जिसके लिए आंतुको ने काफी प्रशंसा किया।दैव संयोग से ठंड गलन के बीच भगवान भाष्कर भी उदयमान दिखे जिससे कड़ी धूप निकली इसलिए प्रस्तुति दे रहे छात्रों का उत्साह चरम पर था।आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय, प्रबंधक शुभांशु मिश्रा, प्रधानाचार्य बंदना मिश्रा और ग्राम प्रधान कृष्णावती देवी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से किया। देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य-नाटिका ने जहां उपस्थित जन समूह में जोश भरने का प्रयास किया वहीं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाले नाटक ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। श्रीराम और भरत के प्रेम और समर्पण पर आधारित लघु नाटक ने उपस्थित लोगों की आंखों को सजल कर दिया। संदेश देने की कोशिश किया गया कि वर्तमान में भाई भाई के बीच संपत्ति विवाद बटवारा हो रहा है लेकिन भरत भाई के त्याग समर्पण और राम जैसा चरित्र भाई भाई के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए।

मुख्य अतिथि बृजेन्द्र राय ने कहा कि शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है। शिक्षा जीवन के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है।आगे कहा कि वर्तमान समय में नशाखोरी व कमीशनखोरी चरम पर है इसके खात्मे के लिए हम सभी को दृढ संकल्पित होना होगा।उन्होंने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा किया।

    प्रबंधक शुभांशु मिश्रा ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में बच्चों ने जो शानदार प्रस्तुति दी यह विद्यालय के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। सफल संचालन विद्यालय के बच्चों वानी मिश्रा और अंकित यादव ने किया।