सौहार्द एवं बंधुत्व मंच द्वारा आयोजित समावेशी होली एवं ईद मिलन समारोह समपन्न

सौहार्द एवं बंधुत्व मंच द्वारा आयोजित समावेशी होली एवं ईद मिलन समारोह समपन्न

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय

साम्प्रदायिक सौहार्द एवं बंधुत्व को बढ़ावा देने पर दिया गया बल

समावेशी साथी हस्सान ने समाज को संविधान के प्रति संवेदित करने का किया प्रयास

सामाजिक गीत संगीत से अनिल चौधरी ने लोगों का खिंचा ध्यान

करंडा(गाजीपुर) ।।क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरम्मरपुर में काली माता मंदिर के प्रांगण में सौहार्द एवं बंधुत्व मंच टीम द्वारा समावेशी ईद होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन रविवार के दिन समपन्न हुआ।जिसमें विभिन्न समुदाय के लोगों की सहभागिता रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक महफूजुर रहमान एवं राजेंद्र यादव जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।सबने  राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने और उसके मजबूती के लिए अपनी बातें रखी।सामाजिक गीत संगीत से अपनी पहचान बना चुके गायक अनिल चौधरी ने अपनी गीतों के माध्यम से जनमानस में सौहार्द व बंधुत्व की भावना को जगाने का सफल प्रयास किया।इसी क्रम में अनेक संगठनों से आए प्रतिभागियों ने नागरिकों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द एवं बंधुत्व को बढ़ावा देने को लेकर अपनी बातें रखी ।

कार्यक्रम में मेंटर काजी फरीद आलम जी और नज़मूस साकिब जी की भी उपस्थिति रही जहां उन्होंने उपस्थित लोगों के साथ चर्चा के माध्यम से देश में वर्तमान समय बढ़ते धार्मिक तनाव को कम करने के प्रयासों के पहल पर चर्चा किया। समावेशी साथी हस्सान ने अपने समाज , देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता देने एवं समाज को संविधान के प्रति संवेदित करने का प्रयास किया।