बीजेपी जिलाध्यक्ष पद को लेकर उठापटक जारी,धर्मेन्द्र राय कर रहे मजबूत दावेदारी

बीजेपी जिलाध्यक्ष पद को लेकर उठापटक जारी,धर्मेन्द्र राय कर रहे मजबूत दावेदारी

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय

29 साल से बीजेपी पार्टी में सक्रिय चेहरा है धर्मेन्द्र राय

अपनी सहजता ईमानदारी के लिए आमजनमानस में भी काफी लोकप्रिय

गाजीपुर(उप्र)।वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्‍यक्ष पद को लेकर उठापटक जारी है।चुनाव के लिए बिगुल बज गया है।पार्टी कार्यालय पर रायशुमारी भी जारी है।जिलाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पर काबिज होने की ललक लिए पार्टी के दावेदार मतदाताओं को रिझाने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं।इसके साथ ही जातीय, भौगोलिक , व्यक्तिगत संबधो, पार्टी कार्यों सहित स्वयं की छवि समीकरण समझाकर अपने पाले में लाने का प्रयास कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार भाजपा बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद गीता शाक्‍य, भाजपा के जिलाध्‍यक्ष और प्रदेश परीषद के सदस्‍य के चुनाव अधिकारी हैं। सह चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश राय ने बताया कि 9 जनवरी दिन वृहस्पतिवार को प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक इन पदों के इच्‍छुक आवेदक भाजपा कार्यालय छावनी लाइन में आवेदन प्रक्रिया पूरी करेंगे।सम्‍भावित प्रत्‍याशी भाजपा के जिला उपाध्‍यक्ष अखिलेश , कोषाध्‍यक्ष अक्षयलाल गुप्‍ता, महामंत्री प्रवीण सिंह, सुधाकर कुशवाहा, अवधेश राजभर, दयाशंकर पांडेय, एवं शैलेष राम ने अपने सक्रियता बढ़ा दी है।इसी क्रम में कासिमाबाद मंडल द्वितीय के रामगढ़ गाँव निवासी परास्नातक की शिक्षा ग्रहण कर चुके धर्मेंद्र नाथ राय पुत्र सचिदानंद राय जो छात्र जीवन से ही जुझारू नेता के रूप में सक्रिय रहे हैं अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।लंबे समय से पार्टी में समर्पित कार्यकर्ता सहज विन्रम स्वभाव के धनी धर्मेन्द्र राय अपनी इसी छवि के चलते आमजनमानस के बीच भी लोकप्रिय है। यदि पार्टी के से जुड़े उनके राजनीति सफर को गौर किया जाए तो राय वर्ष 1996 में बीजेपी प्राथमिक सदस्य बने। 1998 में बूथ अध्यक्ष, 2004 मण्डल उपाध्यक्ष कासिमाबाद भाजपा(2004),मण्डल अध्यक्ष कासिमाबाद भाजपा(2007), जिला मंत्री(2009),विधानसभा चुनाव संयोजक जहूराबाद(2012), 

चुनाव पूर्व परिवर्तन यात्रा संयोजक जहूराबाद(2017),लोकसभा चुनाव संचालन समिति सभा प्रमुख(2019)एवंचंदौली जनपद के सैयदराजा मण्डल चुनाव अधिकारी, वर्ष २०२२ जहूराबाद विधानसभा चुनाव संचालन समिती अध्यक्ष (सदस्य)जैसे दायित्वों को पूरी ईमानदारी निष्ठा एवं लगन से निर्वहन किए।हाल फिलहाल वर्ष 1996 से अब तक आयोजित भाजपा एवं अपने सभी अनुसांगिक संगठनों की रैली, धरना प्रदर्शन, गिरफ्तारी में अपने समर्थकों के साथ शामिल एवं सक्रियता से दायित्व निर्वहन करते हुए पार्टी की नीतियों को जन जन पहुचाते हुए धरातल पर संगठन की मजबूती में सक्रिय हैं।विदित हो कि

भाजपा जिलाध्‍यक्ष पद के चुनाव में कुल 68 मतदाता भाग लेंगे। जिसमे 34 मंडल अध्‍यक्ष और 34 जिला प्रतिनिधि हैं।पार्टी गाइडलाइन संविधान के अनुसार

वैचारिक पृष्ठभूमि के साथ ही दो बार सक्रिय सदस्य रहे भाजपा के दायित्वधारी कार्यकर्ता जिनकी उम्र 46-60 के बी होभाजपा जिलाध्यक्ष के नामांकन के लिए योग्य होगें। ऐसे में 47 वर्षीय युवा चेहरा पार्टी का अनुभव रखने वाले जिलाध्यक्ष के लिए धर्मेन्द्र नाथ राय अपनी प्रबल दावेदार के रूप अपनी मजबूती पेश कर रहें हैं।लेकिन देखना चिलस्प होगा कि गाजीपुर लोकसभा प्रत्याशी की तरह जिलाध्यक्ष की नियुक्ति होती है या पार्टी में समर्पित कार्यों एवं दावेदार की छवि के आधार पर यह अभी देखना बाकी है।