खिदमत-ए-खल्क के लिए इफ्तार का हुआ आयोजन, सैकड़ों रोजेदारों ने खोला रोजा

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
सामुदायिक सौहार्द व भाईचारा को बढावा देता इफ्तार पार्टी- मनोज तिवारी
10 वर्षीय बालक अर्थ तिवारी की सक्रियता/सहभागिता की रही चर्चा
बहादुरगंज (गाजीपुर)।रमजान के मुबारक महीने में खिदमत-ए-खल्क के लिए शानदार मिसाल पेश करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं कुशल वक्ता मनोज तिवारी ने सामूहिक इफ्तार का आयोजन ग्रामीण विकास संस्थान परियोजना कार्यालय के हाल में आयोजित किया।गांधी इ. कालेज के पास आयोजित इस इफ्तार में सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और भाईचारे के माहौल में रोजा खोला। इस मौके पर तिवारी जी ने सभी रोजदारो को खजूर, पानी, शरबत, विभिन्न प्रकार के फल और बिरयानी का इंतजाम किया जिससे रोजेदारों को रोजा खोलने में कोई दिक्कत न हो। स्थानीय बुजुर्गों, बच्चों और युवाओं ने इस आयोजन की सराहना की और आयोजकों के लिए दुआएं कीं। इस नेक काम को अंजाम देने वालों में सहयोगी भूमिका समावेशी साथी ग्रामीण पत्रकार प्रेम शंकर पाण्डेय,जफर अकील,रजनी कांत तिवारी, सारिक अब्बासी , फखरेआलम,घुरन गुप्ता सलंग्न रहे। 10 वर्षीय अर्थ तिवारी की आयोजन में सक्रियता काफी चर्चा में रहा।
समावेशी साथी एवं ग्रामीण पत्रकार प्रेम शंकर पाण्डेय व जफर अकील संग अर्थ तिवारी
संवाददाता से बातचीत में मनोज तिवारी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी यह आयोजन आपसी सहयोग और सेवा भावना से किया गया है। इससे सामुदायिक सौहार्द्र व भाईचारा को बढ़ावा मिलता।
रोजेदारों ने इफ्तार के बाद देश में अमन, भाईचारा और खुशहाली के लिए दुआ की। इस मौके पर समाज के विभिन्न तबकों के लोग एकजुट हुए और इंसानियत की सेवा का संदेश दिया।
इस अवसर पर निदेशक शमीम अब्बासी,पूर्व ग्राम प्रधान वसीम अब्बासी,शाकिर अब्बासी ,आमिर सिद्दीकी ,साकिब अब्बासी,तारीक अब्बासी,अक़ील अहमद,साजिद अहमद,डा.वाजिद खान,रईस मास्टर, कक्कू खान शैलेन्द्र डा.,फैज़ान अहमद,ईमरान अहमद, हमज़ा अब्बासी , उमर फारूक,रफ़ी अहमद,ज़क़ी अहमद, इंतज़ार अहमद आदि रोजदारो की उपस्थिति रही।