न्यूज़ चैनल ने चौकी प्रभारी समेत छह लोगों को कोरोना योद्धा के रूप में किया सम्मानित

रिपोर्ट- फतेहबहादुर गुप्त ✍️
रतनपुरा (मऊ) ।स्थानीय आउटपोस्ट पुलिस चौकी परिसर में कोरोना वारियर्स के रूप में चौकी प्रभारी समेत कुल 6 लोग सम्मानित किए गए। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन की अवधि में चौकी प्रभारी आउटपोस्ट रतनपुरा शिवमूर्ति तिवारी ,भारतीय जनता पार्टी के जनपदीय महामंत्री रामाश्रय मौर्य, व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष राम नारायण साहू, आज हिंदी दैनिक के तहसील संवाददाता फतेह बहादुर गुप्त ,प्रमुख समाज सेवी आशीष सिंह, दैनिक जागरण के संवादाता सुरेश कुमार श्रीवास्तव , राष्ट्रीय सहारा के संवाददाता विनोद कुमार गुप्त ने कठोर परिश्रम करके निर्बल,असहाय और जरूरतमंदों को राशन सामग्री पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान किया था। जिसे न्यूज़ चैनल न्यूज़ नाउ लाइव न्यूज़ नाउ ने अपने संस्थान के तरफ से सम्मानित करते हुए उन्हें कोरोना योद्धा घोषित किया ,और उन्हें सम्मान पत्र प्रदान किया। न्यूज़ नाउ के चीफ एडिटर शत्रुंजय सिंह उर्फ भरत सिंह ने राजस्थान ट्रेडर्स जयपुर के माध्यम से यह सम्मान पत्र कोरोना योद्धाओं को देकर उन्हें सम्मानित किया।