यूपी सीएम ने सपा व कांग्रेस नेताओं की मानी बात* कोविड गाइडलाइंस के तहत दुर्गा पूजा पंडाल सजाने की दी अनुमति

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
लखनऊ:उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा दुर्गा पूजा मनाने के लेकर एक गाइडलाइंस जारी की गई थी। जिसमें कहा गया था कि, कोविड के चलते इस बार पंडाल नहीं सजेंगे। लोग अपने घरों में ही मां की आरधना करें। लेकिन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी तथा कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के विरोध के चलते इस फैसले को पलट दिया गया हैं। सरकार के नए आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश में दुर्गा पूजा मनाने की अनुमति प्रदान की गई है। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए प्रदेश में अब दुर्गा पूजा के पंडाल लगाने की अनुमति दे दी गई है। दुर्गा पूजा पंडाल खुले क्षेत्र में लगाए जा सकते हैं, जिनमें धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की भी अनुमति दी गई है। इसमें आयोजन करने वालों को कोविड के सभी दिशानिर्देश का सख्ती से पालन कराने की सलाह भी दी गई। इसमें मास्क तो अनिवार्य होगा ही, साथ में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना जरूरी होगा। अगर इसका आयोजन हॉल में कराया जाता है तो की क्षमता के अनुसार मात्र 50 प्रतिशत और अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।