रतनपुरा (मऊ):पशु वध के लिए ले जा रही मैजिक पलटी, 3 पशुओं की मौत

रतनपुरा (मऊ):पशु वध के लिए ले जा रही मैजिक पलटी, 3 पशुओं की मौत

रिपोर्ट- फतेहबहादुर गुप्ता ✍️

रतनपुरा ( मऊ) ।पशु बध के लिए लेकर जा रहे तस्करों की बिना नम्बर प्लेट की मैजिक पलटी ।तीन पशु मरे। चार बाल बाल बचे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु समेत मैजिक को अपने कब्जे में लेकर थाने पर गयी। मैजिक ड्राईवर पुलिस के पकड़ से फरार हो गया। हलधरपुर थाना क्षेत्र के थलईपुर क्रासिंग के पास बुधवार के दिन साढ़े पांच बजे के आसपास रतनपुरा से मऊ की तरह तेज रफ्तार से मीनी मैजिक में लादकर सात पशुओं को तस्कर लेकर जा रहे थे। क्रासिंग के पास ज्यों ही मैजिक पहुंची वहीं मेन सड़क के किनारे पलट गई। जिसमें मौके पर तीन पशुओं में एक बछड़ा दो गायों ने दम तोड़ दिया।शेष चार गायें  जिन्दा बचीं। पुलिस ने फोन से पशुचिकित्साधिकारी को फोन कर इसकी सूचना दिया। सूचना पाकर थाने पर पशु डाक्टरों की संयुक्त टीम पहुंच कर मरे हुए पशुओं को पोस्टमार्टम के लिए रतनपुरा पशु अस्पताल ले गयी। डाक्टरों की संयुक्त टीम में डाक्टर अवनीश उपाध्याय, डॉ विनय पाण्डेय, डाक्टर रविन्द्र यादव मौजूद रहे। पुलिस ने पशु तस्करों को पकड़ने के लिए अग्रिम कार्रवाई करना शुरू कर दिया।