विश्व मानवाधिकार दिवस की निकाली गई जन जागरूकता रैली,जनमानस को दिया संदेश

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
हमारी बेटियां हमारा गौरव कार्यक्रम के तहत निकाली गई जन जागरूकता रैली
जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान 25 नवंबर - 10 दिस. का समापन
रतनपुरा (मऊ)। उप्र के विभिन्न जनपदों में महिलाओं, युवाओं, किशोर -किशोरियों और वर्षों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर 3 दशकों से समुदाय के बीच कार्य कर रहे ग्रामीण विकास संस्थान हथिनी मऊ द्वारा रविवार 10 दिस. के दिन विश्व मानवाधिकार दिवस की रैली विकास खंड रतनपुरा के विभिन्न गांवों में कार्य कर रही किशोरी संघ द्वारा ब्लाक मुख्यालय से फनटेशिया वाटर पार्क मेउड़ी चट्टी तक निकाला गया । रैली में किशोरी संघ तख्ती पर लिखें संदेशों, नारों, पम्पलेट गाजे बाजे के साथ आम जनमानस, राहगीरों को मानवाधिकार दिवस को लेकर जागरूक कर रहीं थी।रैली में हर वर्ग के लोगों ने भी सैकड़ों की तादाद में सहभागिता किया।हलधपुर थानाधयक्ष हरेंद्र यादव एवं रतनपुरा पुलिस चौकी प्रभारी रामअवध राम पुलिस हमराही ज्ञानेंद्र पाण्डेय, राम मिलन यादव, अंजली जायसवाल, रोली मिश्रा, निरुपमा सिंह आदि दर्जनों हमराहियों के साथ रैली में प्रशासनिक जिम्मेदारियों को बखूबी निर्वहन कर रहे थे।
तत्पश्चात ब्लाक मुख्यालय पर हमारी बेटियां हमारा गौरव कार्यक्रम की संचालिका आर्शी फरहीन ने मुख्य अतिथि हलधपुर थानाधयक्ष हरेंद्र यादव एवं रतनपुरा पुलिस चौकी प्रभारी रामअवध राम एवं रतनपुरा ग्राम प्रधान जय किशोर गुप्ता का संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता जवाहरलाल,मीरा सिंह, वंदना सिंह द्वारा माल्यार्पण कराते हुए संस्थान के कार्यों को बताया।।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान द्वारा आज की जन जागरूकता रैली से जन जन में मानवाधिकारों के प्रति जागरूक संदेश गया। संस्थान द्वारा महिलाओं किशोरियों के हितों में गांव स्तर पर चल रहे कार्यक्रम सराहनीय है। आगे उन्होंने कहा कि आप अपने अधिकारों और कर्तव्यों को पहचानें और अपने जीवन को हिंसा मुक्त बनाए।
अर्शी ने विश्व मानवाधिकार दिवस 2023 की थीम "सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता और न्याय" को लेकर सबको संबोधित किया। फरहीन ने भारतीय संविधान में वर्णित 6 मौलिक अधिकारों के प्रति सभी का ध्यानाकर्षण कर महिला हिंसा के खिलाफ महिला अधिकारों को लेकर जरूरी जानकारी किशोरियों को दिया।
वरिष्ठ कार्यकर्त्री बंदना सिंह ने कहा कि यह दिन हर व्यक्ति के मौजूदा अधिकारों हकों को समझाने और मान्यता देने वाला है।इसी क्रम में बंदना,शना,नीतू,स्नेहा चौरसिया,शिवानी,आंचल,पूनम,शालिनी,
काजल,अमृता,ज्योति आदि ने गीत,भाषण, ग्रुप नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध किया।इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़े कार्यकर्ता भी सहयोगी रुप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ संतोष त्रिपाठी ने किया।